रुतबा रेस्टोरेंट में छह माह में दूसरी बार दुष्कर्म की वारदात, प्रशासन क्यों है आखिर मूक दर्शक
रीवा से एक बार फिर शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। शहर के मशहूर रुतबा रेस्टोरेंट में छह माह के भीतर दूसरी बार दुष्कर्म की वारदात घटी है। इस बार गढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले रवि गुप्ता ने विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की एक युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर पहले दोस्ती की और फिर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया।जानकारी के मुताबिक, आरोपी रवि गुप्ता ने सोशल मीडिया के जरिए युवती से संपर्क किया। कुछ ही दिनों में उसने युवती को विश्वास में ले लिया और फिर उसे मिलने के लिए कॉलेज चौराहे के पास स्थित रुतबा रेस्टोरेंट बुलाया। आरोप है कि रेस्टोरेंट के एक केबिन में उसने युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि युवक पिछले एक साल से युवती को नौकरी का लालच देकर लगातार उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। जब युवती को इसकी सच्चाई का अहसास हुआ तो उसने अमहिया थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, रुतबा रेस्टोरेंट में भी जांच की गई। पुलिस के अनुसार, रेस्टोरेंट संचालक ने सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश की और मौके पर बदलाव करने का प्रयास किया।
रुतबा रेस्टोरेंट में हुई यह दूसरी वारदात
शहर में ऐसे रेस्टोरेंट्स की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जाएगी। यह घटना न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी सोचने पर मजबूर करती है कि आखिर युवाओं की सुरक्षा के लिए क्या पर्याप्त कदम उठाए जा रहे हैं। इस मामले में आगे की कार्रवाई क्या होगी।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments