Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सागर कलेक्टर को नींद से जागने के लिए हिन्दू संगठनों ने की तैयारी आखिर क्या है वजह

 सागर कलेक्टर को नींद से जागने के लिए हिन्दू संगठनों ने की तैयारी आखिर क्या है वजह

हिंदू संगठनो द्वारा अब तक 85 से ज्यादा आवेदन ज्ञापन पिछले 6 महीनो में समस्त सागर जिले की विभिन्न तहसीलो और कलेक्टर आफिस में दिए जा चुके हैं परंतु हजारों एकड़ जमीन जिसका रिकॉर्ड दर्ज हे पर चारों तरफ अवैध कब्जा  होता ही जा रहा और गौ वंश सड़कों पर बैठी है इनके हक पर दूसरे कब्जा करके बैठे है जिससे आय दिन दुर्घटनाएं हो रही है गौवंशी के साथ कई व्यक्तियों की भी मौत हो रही है यह सब देखकर हिंदू समाज और संगठनों में रोष व्याप्त है हिन्दू संगठन का कहना है आज गौ माता कूड़ा करकट खाने के लिए मजबूर है जबकि पूर्व में 17 दिसंबर 2024 कलेक्टर  सागर के हाथों में आवेदन सोपा गया था उसके बाद दिनांक 31/12/24 को खुरई  तहसील और बीना तहसील में भी आवेदन दिए है जिसके बाद भी कार्य न होने पर चक्का जाम भी किया जा चुका है लेकिन सागर कलेक्टर के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है वहीं विदिशा कलेक्टर रौशन कुमार सिंह गौचर भूमि मुक्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है लेकिन सागर कलेक्टर शायद राजनीतिक दवाब बस इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है अगर जिले की शासकीय भूमि और गो चरनोई भूमि से अति शीघ्र अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं होती है तो समस्त हिंदू संगठन मिलकर जरूआ खेड़ा सागर बीना मार्ग पर पुनः 4 फरवरी मंगलवार को चक्का जाम करेंगे

विडियो न्यूज़ : https://www.youtube.com/watch?v=lvl_nvSjX74


Post a Comment

0 Comments