Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कलेक्टर के आदेश की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां, 10वीं और 12वीं की परीक्षा प्रारंभ, तेज साउंड से बज रहे डीजे

 कलेक्टर के आदेश की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां, 10वीं और 12वीं की परीक्षा प्रारंभ, तेज साउंड से बज रहे डीजे


माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं प्रारंभ है। वहीं दूसरी ओर तेज साउंड में गली-मोहल्ले में डीजे बज रहे हैं। शोरगुल के चलते बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई चौपट हो रही है। कलेक्टर ने आदेश जारी कर कोरम पूर्ति तो कर दिया। लेकिन डीजे वालों पर एक भी कार्यवाही नहीं हो रही है। ऐसे में कलेक्टर के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।
गौरतलब हो कि इन दिनों शादी-विवाह का शुभ मुहूर्त चल रहा है। जहां तेज साउंड में डीजे बजाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ कक्षा 10 और 12वीं की परीक्षाएं प्रारंभ है। जहां विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा की तैयारी में दिन-रात लगे हुए हैं, ताकि अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल के परीक्षा आदेश जारी होने के बाद और बोर्ड परीक्षा प्रारंभ होने के एक सप्ताह पूर्व सिंगरौली कलेक्टर के द्वारा विधिवत आदेश जारी किया गया था कि माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल की बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ हो रही है। ऐसे में कलेक्टर ने फरमान जारी किया था कि तेज साउंड में डीजे नहीं बजने चाहिए और अगर कोई बजाता है तो विधिवत कार्रवाई की जाए। कलेक्टर के आदेश जारी होने के बाद भी जिला मुख्यालय बैढ़न सहित आसपास के कॉलोनियों और कस्बाई इलाकों में तेज ध्वनि से लाउडस्पीकर और डीजे बजाया जा रहा है। तेज साउंड से बजाने के चलते बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों की पढ़ाई मैं व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। जिसके चलते परीक्षा पर भी गहरा प्रभाव पड़ रहा है। लेकिन कलेक्टर ने आदेश जारी करने के बाद शायद अपने ही पत्र को भूल गए। अगर जिलाधिकारी इस मामले पर संजीदा होते तो हर हाल में अपडेट लेते की क्या एक भी डीजे पर कोई कार्रवाई की गई कि नहीं। शायद जिले के अधिकारियों को डीजे की आवाज न सुनाई देती हो क्योंकि जिले के आला अधिकारी एनटीपीसी के अंदर निवास करते हैं वहां कैसे आवाज पहुंचेगी। यही वजह है कि बेलगाम डीजे संचालको पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

कचनी व पचखोरा है उदाहरण
जिला मुख्यालय बैढ़न के वार्ड क्रमांक 28 में लगभग एक सप्ताह से तेज साउंड में डीजे बजाया जा रहा है। सुबह 7 से लेकर शाम 11 बजे तक तेज ध्वनि में डीजे बज रहा है। यही हाल पचखोरा में भी बना हुआ है। तेज ध्वनि से बज रहे डीजे के चलते बोर्ड की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के पढ़ाई पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। विद्यार्थी अपनी समस्या परिजनों को बताते हैं। लेकिन परिजन भी परेशान है क्योंकि कोई कार्रवाई इन बेलगाम डीजे संचालकों पर नहीं हो रही है।

कैसे सुधरेगी शिक्षा व्यवस्था
शिक्षा व्यवस्था सुधारने को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी पहले ही उदासीन थे। यही वजह है कि सिंगरौली शिक्षा ग्रेड में फीसदी रहा है। अच्छी शिक्षा व्यवस्था की पहल नही की गई। अब जब परीक्षा प्रारंभ है तो तेज ध्वनि विस्तारक यंत्र पढ़ाई को प्रभावित कर रहा है। ऐसे में विद्यार्थियों की समस्या को लेकर ना तो कलेक्टर संजीदा है और ना ही जिला शिक्षा अधिकारी। अगर बेलगाम डीजे संचालकों पर कार्यवाही हो तो शायद विद्यार्थियों की पढ़ाई में सुधार हो सकता है।
संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments