एक मालवाहक वाहन जप्त तीन से वसूला अर्थ दण्ड
चेक प्वाईन्टस की टीम ने आज बलियरी, कनई कन्वेयर बेल्ट के पास मालवाहक वाहनो की गहन चेकिंग किया। जिसमें एक मालवाहक वाहन बिना परमिट का मिला जिसे जप्त करते हुए तीन अन्य मालवाहको पर जुर्माना वसूल करते हुए छोड़ दिया गया।
गौरतलब है कि आरटीओ चेक प्वाईन्टस टीम द्वारा जन जागरूकता अभियान जारी किया है और इस बीच मालवाहको की गहन चेकिंग की जा रही है। जहां रहवासी मार्ग से गुजरने वाली मालवाहक गाडियां जो तिरपाल ढाककर के नहीं चलती पाई गई। उन गाड़ियों में विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है। वही मालवाहक सड़क सुरक्षा मानकों के उलंघन कर यान का प्रयोग करते पाये गये उन गाड़ियों में एमव्हीए 1988 धारा 120 (2) एवं 190(2) के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की गई है। इधर परिवहन विभाग आज पुन: रेडियम रिफलेक्टर लगाते हुये दिखाई दिया। साथ ही जो मालवाहक एचएसआरपी नही लगवायें उन गाड़ियों में कार्यवाही भी की गई है। यहा बताते चले कि विगत फरवरी माह में चेक प्वाईन्टस द्वारा 6 लाख 11 हजार का शासकीय राजस्व एकत्रित किया। पिछले वर्ष की इस माह का रिकार्ड प्रभारी अनमेष जैन द्वारा तोड़ दिया गया है। वही दूसरी तरफ ऑन लाईन शासकीय रसीद न मिलने से वाहन स्वामी चालकों ने नाराजगी व्यक्त किया है और कहा है कि इस संबंध में विभाग की कब ऑखे खुलेगी।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments