Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कृषि उपज मंडी में व्यापारी द्वारा माल स्टॉक से अधिक सीमा में रखने पर एसडीएम टीकमगढ़ ने कार्यवाही करते हुये 15,000 क्विंटल गेहूं किया जब्त

 कृषि उपज मंडी में व्यापारी द्वारा माल स्टॉक से अधिक सीमा में रखने पर एसडीएम टीकमगढ़ ने कार्यवाही करते हुये 15,000 क्विंटल गेहूं किया जब्त


टीकमगढ़ कलेक्टर  विवेक श्रोत्रिय के निर्देशानुसार एसडीएम टीकमगढ़ लोकेन्द्र सिंह सरल, तहसीलदार  कुलदीप सिंह तथा खाद्य अधिकारी  ललित मेहरा द्वारा आज कृषि उपज मंडी में बड़ी कार्यवाही की गई। इसके तहत अधिकारियों द्वारा कृषि उपज मंडी स्थित अमित ट्रेडर्स के पास से माल स्टॉक से अधिक सीमा में भंडारन पर कार्यवाही करते हुये 15000 क्विंटल गेहूं जब्त किया गया। यह माल 55 ट्रकों में भरा हुआ था, जिनकी की कीमत लगभग 5 करोड़ बताई गई है।ज्ञातव्य है कि प्राप्त सूचना के आधार पर कलेक्टर  श्रोत्रिय की निर्देशन में एसडीएम लोकेन्द्र सिंह सरल, तहसीलदार  कुलदीप सिंह तथा खाद्य अधिकारी ललित मेहरा ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की गई। जांच में पता चला कि व्यापारी रेलवे रैक के जरिए यह गेहूं बाहर भेजने के लिये तैयार था। व्यापारी के पास माल स्टॉक करने की अधिकृत सीमा में केवल 2500 क्विंटल है। जब टीम में अतिरिक्त माल के दस्तावेज मांगे तो व्यापारी पेश नहीं कर सका। खाद्य विभाग ने कानूनी कार्रवाही करते हुये मॉल जब्त कर लिया। सभी 55 ट्रक पुलिस की निगरानी में रखे गये हैं

संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा 

Post a Comment

0 Comments