ओबीसी महासभा का अर्धनग्न प्रदर्शन.रैली निकाल कर व प्रदर्शन कर, मेडिकल कॉलेज,औद्योगिक क्षेत्र समेत 20 मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन
टीकमगढ़ ओबीसी महासभा टीकमगढ़ इकाई के द्वारा 20 सूत्री मांगों को लेकर नगर में अर्धनग्न होकर रैली निकाली गई। रैली टीकमगढ़ कलेक्ट्रेट पहुंची जहां अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। ओबीसी महासभा की प्रमुख मांगों में तत्काल मध्य प्रदेश में 27 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाए, देश में जाति जनगणना सरकार करवाये साथ ही जनगणना के बाद देश में जाति अनुपात मैं हिस्सेदारी दी जाए, प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण लागू किया जाए, किसानों की फसलों के दाम बढ़ाये जाएं, बौद्ध मंदिरों में लगी ओबीसी एससी/ एसटी की जमीन ताकतवर लोगों से मुक्त कराई जाए और उन जमीनों पर स्कूल चिकित्सालय बनबाये जाएं सहित 20 सूत्री मांगों को लेकर आज ओबीसी महासभा टीकमगढ़ इकाई के द्वारा टीकमगढ़ कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया गया और महामहिम राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री के नाम टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय को ज्ञापन सौंपा गया, इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल टीकमगढ़ कलेक्ट्रेट में मौजूद रहा, कलेक्टर विवेक श्रोतीय ने मौके पर पहुंच कर लिया ज्ञापन,यह जो ज्ञापन है राज्य स्तरीय एवम् टीकमगढ़ जिले से संबंधित हैं उनको मैंने देखा है, और उसमें सामान्य मुद्दे हैं यह सब मुद्दे मैंने पहले से लिख रखें है, ज़िले में उधोग को स्थापित करना यह हमारी पहली प्राथमिकता है।।
संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा
0 Comments