बल्देवगढ़ विद्युत विभाग की टीम के द्वारा की गई कुर्की की कार्यवाही से बिजली बिल बकायादारों में मचा हड़कंप
सहायक अभियंता का कहना है कि समय पर विद्युत बिल जमा करें
बल्देवगढ़ टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ विद्युत केंद्र अंतर्गत बिजली बिल बकायदारों पर लगातार कुर्की की कार्रवाहियों से लोगों में हड़कंप मच गया है और बिजली विभाग कार्यालय में बिल जमा करने के लिए जमावड़ा लगने लगा है। ऐसे बिजली बिल बकायादार जिनको कई बार बिजली कार्यालय से नोटिस जारी किया चुके हैं परंतु उनके द्वारा जानबूझकर बिजली बिल जमा करने में विलंब किया जा रहा है ऐसे बकायादार बिजली बिल उपभोक्ताओं के यहां अधीक्षण अभियंता टीकमगढ़ त्रिपाठी जी के निर्देशन में कुर्की, जब्ति की कार्रवाई की जा रही है, सहायक अभियंता बल्देवगढ़ रामनिवास सिंह गुर्जर द्वारा बताया गया कि बल्देवगढ़ वितरण केंद्र में लगभग 12 करोड़ बिजली बिल बकाया है, जिन्होंने पिछले कई वर्षों से बिजली बिल जमा नहीं किए है उनको भू राजस्व संहिता के अंतर्गत कुर्की के नोटिस जारी किए गए । लेकिन बकायेदारों के द्वारा बिजली बिल जमा नहीं किया गया जिस पर विद्युत विभाग के द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है इसी प्रकार मंगलवार को विद्युत विभाग की टीम ने 8 मोटरसाइकिल एवं एक ट्रैक्टर जप्त किया बताया गया कि उक्त उपभोक्ताओं पर करीब 550000 रुपए का बिजली बिल बकाया था जिन पर कुर्की की कार्यवाही की गई और यह कार्रवाई लगातार बिजली बिल बकाया दरों पर जारी रहेगी। सहायक अभियंता रामनिवास गुर्जर के द्वारा बताया गया वृषभानपुरा से 1 लाख 25000 रुपए बिजली बिल बकाया होने पर एक ट्रैक्टर जप्त कर पुलिस थाना परिसर में रखा गया है। हीरापुर से एक बाइक एवं बनियानी से दो बाइक के साथ क्षेत्र से कुल 8 बाइक एवं एक ट्रैक्टर जप्त किया गया है। साथ ही बताया कि उक्त कार्यवाही से बचने के लिए बिजली बिल अनिवार्य रूप से जमा करें।
संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा
0 Comments