सद्भावना जन सेवा समिति ने मुरैना शहर में अभी तक लगाये 21 वाटर कूलर, कार्य निरन्तर जारी
मुरैना - सद्भावना ग्रुप द्वारा हर वर्ष गर्मियों के मौसम में कम से कम 4 से 5 वाटर कूलर लगाए जाते है, आज सद्भावना जनसेवा समिति ने आसमानी माता मन्दिर माधोपुर पुलिया पर, दूसरा वाटर कूलर एस.ए.एफ. ग्राउंड हनुमान जी मंदिर पर डिप्टी कमांडेंट कमल मौर्य के कर कमलों द्वारा वाटर कूलर का पीता काटकर शुभारंभ किया, एवं तीसरा वाटर कूलर पुलिस पेट्रोल पंप के सामने जीवाजी गंज की पुलिया एमएस रोड पर लगाया गया है इस अवसर पर समिति के संचालक अनूप गर्ग ने बताया इस कार्यक्रम में पवन शुक्ला, रामनिवास त्यागी, गिर्राज शर्मा, बनवारी लाल कुशवाहा, प्रमोद कुशवाहा, श्याम सुंदर दंडोतिया सहित ग्रुप के अन्य सदस्य शामिल हुए
संवाददाता - किशोर कुशवाह
0 Comments