Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

विंध्य में 2 बीजेपी विधायक की तकरार से सियासत हुई गर्म स्वास्थ्य और रेल का मुद्दा उठा जोरो से

 विंध्य में 2 बीजेपी विधायक की तकरार से सियासत हुई गर्म स्वास्थ्य और रेल का मुद्दा उठा जोरो से


मप्र में बीजेपी के विधायकों द्वारा अपनी ही सरकार को घेरने की प्रथा चल गई है.सीधी से बीजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार को सदन में घेरा है. बीजेपी विधायक रीति पाठक ने विधानसभा में बजट सत्र के आखिरी दिन खराब स्वास्थ्य सेवाओं, डॉक्टरों की कमी का मामला उठाया. सीधी में इन समस्याओं को लेकर विधायक ने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला से उनके विभाग से जुड़ा सवाल किया. 

विधायक ने सवाल पूछते हुए तंज सा कसते हुए कहा कि आप जिस तरह रीवा का ध्यान रखते हैं वैसे ही सीधी जिले और पूरे प्रदेश के स्वास्थ्य के विषय पर ध्यान दीजिए. 

जवाब से नहीं हुई संतुष्ट 

दरअसल, विधायक रीति पाठक ने सीधी जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी और पद भरने के संबंध में सवाल पूछा. स्वास्थ मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने इसका जवाब दिया लेकिन विधायक इससे संतुष्ट नहीं हुईं. बता दें ये दूसरा मौका है जब विधायक पाठक डिप्टी सीएम पर सीधा निशाना साधा है. 

डिप्टी सीएम से किया सवाल 

रीति पाठक ने कहा कि  बड़े ही विनम्रता से उपमुख्‍यमंत्री जी से यह निवेदन करना चाहती हूं कि उपमुख्‍यमंत्री जी, जो स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री भी हैं. मैं आपको बताना चाहती हूं और चूंकि, आपको तो पता ही होगा कि हमारे सीधी जिले की स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था हमेशा हाईलाइटेड रहती है. अभी परसों की बात है और उसके एक दिन पहले की भी बात है. हम गंभीरता से इस विषय पर व्‍यक्तिगत रूप से चर्चा करेंगे अगर आप अनुमति देंगे तो, पर अनुमति नहीं मिल पाती है. उन्होंने सवाल का उत्तर पढ़कर आगे कहा कि चूंकि, उत्तर तो मैंने पहली ही पढ़ दिया है, अब आप उसी चीज को फिर कहेंगे. हमारा आदिवासी बाहुल्‍य जिला है और वहां पर बड़ी आवश्‍यकता है, यदि इतने हाईलाइटेड हम लोग सिर्फ स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था की अव्‍यवस्‍था में होंगे तो कैसे काम चलेगा?

'अभी तक नहीं पहुंची ट्रेन'

आगे विधायक रीति पाठक ने कहा कि हमारा सीधी आदिवासी बाहुल्‍य जिला है. हमारे यहां लोग आर्थिक रूप से बहुत कमजोर भी है, इंडस्‍ट्रियल एरिया भी नहीं है. अभी तक हमारे यहां ट्रेन भी नहीं पहुंच पाई है और बगल के जिले में तो आप जैसे आदरणीय जनप्रतिनिधि ने तो वायुयान सेवा शुरू कर दिया है. और हम लोग तो वैसे ही बेचारे बनकर बैठे हैं. इसलिए आपकी विशेष दृष्टि की आवश्‍यकता है.

कांग्रेस विधायक ने दिया समर्थन

रीति पाठक और डिप्टी सीएम की चर्चा के दौरान विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस विधायक अजय सिंह भी अपना प्रश्न कर लें वो भी इसी जिले के हैं. इस दौरान विधायक अजय सिंह ने कहा कि मैं बहन रीती पाठक की बातों का समर्थन करता हूं.

दूसरी बार किया सवाल

यह पहला मौका नहीं है जब विधायक रीति पाठक ने डिप्टी सीएम से सवाल किया हो. इससे पहले भी सीधी में एक कार्यक्रम के दौरान मंच से रीति पाठक ने  उपमुख्यमंत्री शुक्ल पर निशाना साधा था. विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा था कि जिला अस्पताल के विकास के लिए जारी 7 करोड़ रुपए की राशि गायब हो गई. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग को 6 से 7 बार पत्र लिखा, लेकिन उपमुख्यमंत्री की ओर से कोई जवाब नहीं मिला. साथ ही रीति पाठक ने डिप्टी सीएम से रीवा से निकलकर सीधी में भी विकास करने की बात कही थी.

 संवाददाता :  आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments