Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जीनियस पब्लिक स्कूल दुधमनिया की छात्रा का नवोदय में हुआ चयन

 जीनियस पब्लिक स्कूल दुधमनिया की छात्रा का नवोदय में हुआ चयन



चितरंगी:- (दुधमनिया) :- नवीन तहसील दुधमनिया में संचालित जीनियस पब्लिक स्कूल दुधमनियाँ ने पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपना परचम लहराया है । कक्षा 5 वी में पढ़ने वाली प्रीति सिंह का कल जारी  हुए परिणाम से नवोदय विद्यालय में चयन हो गया । जीनियस पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली प्रीति सिंह का नवोदय चयन परीक्षा में सफलता प्राप्त की है । जैसे ही माता पिता को जानकारी मिली कि मेरी बच्ची का नवोदय विद्यालय में हुआ है वो फुले नही समा रहे थे । साथ मे प्रीति के माता पिता ने विद्यालय के शिक्षकों का धन्यवाद किया जो मेरे बच्ची को सफलता दिलवाई है ।  विद्यालय के प्राचार्य अखिलेश साह ने अपने शिक्षकों को बधाई देते हुए बच्ची के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है साथ मे जीनियस स्कूल के संचालक राजेश शाहवाल ने विद्यालय की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करते हुए कहा है कि हमारे विद्यालय के बच्चे हर साल टॉप टेन में जगह पा रहे हैं । शाहवाल ने कहा कि मेरे शिक्षकों के मेहनत का फल है साथ ही बच्ची के माता पिता का धन्यवाद करते हुए बच्ची के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और अपने शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक बृजेन्द्र बैस जी , हरि प्रसाद साह , शिक्षिका  आरती, संध्या, आँचल ,प्रियंका सभी का सराहनीय सहयोग रहा।

प्रीति सिंह के पिता अपनी गरीबी को कभी बेटी के भविष्य के सामने नहीं आने दिया और आज बेटी के इस उपलब्धि से उनके परिवार में खुशी का माहौल व्याप्त है।स्कूल के संचालक राजेश शाहवाल ने चयनित छात्रा प्रीति सिंह का मुहँ मीठा किया और उज्जवल भविष्य की बधाई दी ।

संवाददाता - आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments