Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अवैध अनशनकारी सहित सहयोगी को घसीट ले गई पुलिस, टेंट माइक सहित होर्डिग जप्त

 अवैध अनशनकारी सहित सहयोगी को घसीट ले गई पुलिस, टेंट माइक सहित होर्डिग जप्त


एसडीएम कार्यालय सिरमौर के सामने  निजी स्वार्थ को लेकर सुनियोजित तरीके से विष्णुकांत कुशवाहा पिता जगदीश (जोशी) कुशवाहा निवासी बजरहा टोला द्वारा किए जा रहे अवैधानिक अनशन को अंततः प्रशासन ने शक्ति से हटा दिया ।

कार्यालय जनपद पंचायत के सामने टेंट लगाकर बिरसा मुंडा मंच के बैनर तले विष्णुकांत कुशवाहा द्वारा 5 दिनों से परीक्षा सहित शासकीय कार्यों में बाधा पहुचाते हुए एसडीएम के स्थानांतरण सहित निजी भूमि में अवैध रूप से एक आदिवासी के नाम भूमि पट्टा किए जाने की मांगों को लेकर अनशन पर बैठे हुए थे ।

अधिवक्ता संघ ने निकाली रैली, दिया ज्ञापन

अधिवक्ता संघ सिरमौर के अध्यक्ष एड गोविंद तिवारी, उपाध्यक्ष राकेश पांडेय, सचिव दीपराज सिंह, बालेंद्र शेखर तिवारी, मनिकामना पांडेय , विनय मिश्रा, एड राकेश मिश्रा, संध्या शुक्ला, अनिल तिवारी, ज्ञानेंद्र तिवारी, समाजसेवी चंद्रप्रकाश पांडेय, दीना नाथ द्विवेदी, संविदाकार आलोक पांडेय, चतुर गौतम, शैलेंद्र द्विवेदी,  सहित सैकड़ों की संख्या में आम जनमानस द्वारा नगर में रैली निकालकर  भूख हड़ताल में बैठे हुए अनशनकारियों के अनशन को गलत ठहराते हुए जातिगत टिप्पणी करने पर एसडीएम सिरमौर को एक ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन पर आरोप लगाया गया कि विष्णु कांत कुशवाहा पिता जगदीश कुशवाहा द्वारा आदिवासियों को भड़का कर पूरा माहौल खराब कर रहा है । ब्राम्हण,ठाकुर समुदाय पर लगातार अभद्र टिप्पणियां की जा रही है । माग पत्र में यह भी बताया गया कि आदिवासी समुदाय के व्यक्तियों को विष्णु कांत कुशवाहा द्वारा लगातार उकसाया एवं भड़काया जा रहा है। उन्हें यह झूठा प्रलोभन दिया जा रहा है कि सभी आदिवासियों को घर बनाने के लिए पांच पांच डिसमिल जमीन का पट्टा दिलवाएंगे जिसकी लालच में आकर आदिवासी समुदाय के लोग धरना प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं ।

एसडीएम सिरमौर को सौंप गए ज्ञापन पत्र में यह भी बताया गया कि आदिवासियों द्वारा सिरमौर में ही निजी भूमि स्वामियों की भूमि पर झोपड़ पट्टी बनाकर अवैधानिक कब्जा किए हुए हैं 

भूमि स्वामियों द्वारा मना करने पर यह लोग नही हट रहे हैं । 

जिस धनपत कोल की जमीन को लेकर राजनीति की जा रही थी वास्तव में उस जमीन का धनपत कोल एवं उसके पूर्वज कभी भी भूमि स्वामी नहीं थे। इसके बाद भी भूख हड़ताल में बैठे लोगों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों से लगातार अभद्रता के साथ अनर्गल आरोप लगाया जाता रहा ।

प्रशासन ने दिखाई सख्ती, भागे किराए के अनशनकारी

जनपद पंचायत के सामने टेंट लगाकर विरसा मुंडा मंच के बैनर तले विष्णुकांत कुशवाहा के द्वारा किए जा रहे भूख हड़ताल में सामिल लोगो को जब अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आर के सिन्हा एवम एसडीओपी सिरमौर उमेश प्रजापति, तहसीलदार बिंदु तिवारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रदर्शन को अबैध घोषित कर सभी को स्थल से जाने की बात कही तो किराए में आए लोगो में भगदड़ मच गई पुलिस प्रशासन ने सभी को बल पूर्वक गाड़ी में भरकर रीवा उठा ले गई ।

पुलिस ने टेंट सहित सामग्री की जप्त

जनपद पंचायत सिरमौर के सामने टेंट लगाकर विष्णुकांत कुशवाहा के द्वारा निजी स्वार्थ के लिए अवैध रूप से किए जा रहे धरना प्रदर्शन को प्रशासन ने अवैध घोषित करते हुए टेंट , माइक, टैंकर, दोपहिया वाहन सहित बैनर जप्त कर लिया । वही नगर परिषद के क्योटी रोड, जयस्तंभ चौक में बनी होर्डिग में विना अनुमति लगाई गई होर्डिग पर जुर्माना लगाए जाने के निर्देश दिए हैं।

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments