Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एनसीएल की ब्लॉक-बी परियोजना ने ग्राम पंचायत नौढिया में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

 एनसीएल की ब्लॉक-बी परियोजना ने ग्राम पंचायत नौढिया में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन 


500 लोगों ने करवाया स्वास्थ्य परीक्षण 


मंगलवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की ब्लॉक-बी परियोजना ने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत ग्राम पंचायत नौढिया में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।  

इस शिविर में नेहरू शताब्दी चिकित्सालय (एनएससी), जयंत एवं ब्लॉक-बी परियोजना से चिकित्सकों की टीम के द्वारा उपस्थित लोगों के हड्डी रोग, स्त्री रोग, बाल रोग एवं समान्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के आधार पर जांच की गयी। शिविर के दौरान 500 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। इसके अतिरिक्त शिविर के दौरान उपस्थित लोगों को आवश्यक दवाइयों का नि: शुल्क वितरण भी किया गया। 

इस अवसर पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक (ब्लॉक-बी), श्री के. डी. जैन, कल्याणी महिला समिति अध्यक्षा,  सुनीता जैन सहित परियोजना से अन्य अधिकारी व कर्मचारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे। 

गौरतलब है कि एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों द्वारा समय-समय पर सीएसआर के तहत ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है। एनसीएल समय समय पर ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में एनसीएल की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments