Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सिवनी कस्टम मिलिंग घोटाला: EOW की बड़ी कार्रवाई, मिलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष पर केस दर्ज

 सिवनी कस्टम मिलिंग घोटाला: EOW की बड़ी कार्रवाई, मिलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष पर केस दर्ज


सिवनी में कस्टम मिलिंग घोटाले को लेकर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने बड़ी कार्रवाई की है। भुरकल खापा स्थित शकुंतला देवी राइस मिल के मालिक और मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आशीष अग्रवाल के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। जबलपुर की EOW टीम ने कस्टम मिलिंग घोटाले की शिकायत की जांच के दौरान शकुंतला देवी राइस मिल में वित्तीय वर्ष 2024-25 में मिलिंग के लिए शासन द्वारा दी गई धान में से 3184 क्विंटल चावल कम पाया गया। इसके अलावा मिल में 2297 क्विंटल चावल हरियाणा, पंजाब समेत 7 अन्य राज्यों का निकला। साथ ही एक ट्रक में बालाघाट जिले का 285 क्विंटल चावल भी पाया गया। शुरुआती जांच में करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपयों का घोटाला होने की जानकारी सामने आ रही है। EOW ने इस मामले में गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और जल्द ही अन्य आरोपियों पर भी शिकंजा कसा जा सकता है। देखना होगा कि इस घोटाले में और कौन-कौन शामिल है और इन पर सरकार क्या सख्त कदम उठाती है।
संवाददाता - देवेन्द्र ठाकुर 

Post a Comment

0 Comments