Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

छोटे भाई की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चितरंगी के बेलहवा गांव में जमीन विवाद में हुई थी हत्या

 छोटे भाई की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चितरंगी के बेलहवा गांव में जमीन विवाद में हुई थी हत्या


जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलहवा में बीते बुधवार को सगे भाई ने अपने छोटे भाई को धारदार हथियार से हत्या कर दिया था। जहां चितरंगी पुलिस ने आज दिन गुरूवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

चितरंगी थाना प्रभारी सुदेश तिवारी ने जानकारी देते हुये बताया कि बीते बुधवार को ग्राम बेलहवा में बद्रीनाथ बैगा पिता रोशन बैगा उम्र 45 वर्ष की हत्या सगा भाई रामप्रसाद बैगा पिता रोशन बैगा निवासी बेलहवा ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस को जानकारी दी गई कि वन विभाग के द्वारा आरोपी रामप्रसाद बैगा, छोटेलाल बैगा और मृतक बद्रीनाथ बैगा को जमीन दी गई थी। लेकिन आरोपी रामप्रसाद बैगा द्वारा जबरन सभी भाईयों के फसल को जबरन काट लिया गया। यही वजह थी कि आरोपी और मृतक का आपस में विवाद होने लगा। बीते बुधवार को मृतक और आरोपी के बीच विवाद बड़ा रूप ले लिया और आरोपी ने गुस्से में आकर मृतक बद्रीनाथ बैगा को धारदार हसिया से सिर एवं छाती पर कई वार किया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जंगल में फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जहां मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी के तलाश में जंगल में खोजबीन करने लगी। लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर जंगल के रास्ते से निकल कर वाहन का इंतजार कर वहां से भागने के फिराक में था। लेकिन पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments