Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रीवा में IG गौरव सिंह राजपूत ने संभाली विंध्य की कमान

 रीवा में  IG गौरव सिंह राजपूत ने संभाली विंध्य की कमान


2004 बैच के IPS गौरव सिंह राजपूत ने विंध्य में आईजी पद की कमान संभाली है. नवागत आईजी ने कमान संभालते ही बताई प्राथमिकता.

रीवा: पुलिस महानिरीक्षक के पद को सुशोभित कर रहे IG महेन्द्र सिंह सिकरवार बीते दो माह पूर्व सेवानिवृत हुए थे. जिसके बाद से रीवा जोन में अब तक IG का पद रिक्त था. पदोन्नति होने के बाद गुरुवार को रीवा संभाग में नवागत IPS अफसर गौरव सिंह राजपूत का आगमन हुआ. जिसके बाद उन्होंने अपना पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करते ही IG गौरव सिंह राजपूत ने सबसे पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए अपनी प्राथमिकताऐं गिनाई. रीवा की प्रत्येक समस्याओं की जानकारी जुटाई. गौरव सिंह राजपूत इससे पहले भोपाल में डीआईजी सेनानी 25वीं वाहिनी विसबल के पद पर कार्यरत थे.

रीवा IG बने गौरव सिंह राजपूत

बता दें कि रीवा जोन के नवागत IG गौरव सिंह राजपूत विदिशा जिले के निवासी हैं और 2004 बैच के आईपीएस अफसर हैं. उनकी उम्र महज 41 वर्ष है. ऐसे में वह प्रदेश के दूसरे सबसे कम उम्र के IG बन गए. जानकारी के मुताबिक गौरव सिंह राजपूत 24 साल की उम्र में ही वे आईपीएस अफसर बने. आईपीएस बनने के बाद वे अनूपपुर, मंडला, देवास, मुरैना और फिर कटनी जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ रहे. इस दौरान आईपीएस गौरव सिंह राजपूत ने सख्त अफसर के रूप में अपनी छवि बनाई.

कई जिम्मेदारियों को संभालने के बाद पहुंचे रीवा

पुलिस अधीक्षक के पद से पदोन्नत होकर वे इंदौर में महिला अपराध के डीआईजी बने. इसके बाद वे रतलाम डीआईजी बने. यहां से सीआईडी में गए. इसके बाद उनकी पदोन्नति करके गृह विभाग के सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इसके बाद गौरव सिंह राजपूत भोपाल में डीआईजी सेनानी 25वीं वाहिनी विसबल के पद पर कार्यरत थे. अब एक बार फिर उनकी पदोन्नति करके उन्हें रीवा रेंज का आईजी बनाया गया है.

मीडिया से चर्चा करते हुए गिनाई प्राथमिकताएं

पदभार ग्रहण करने के बाद रीवा रेंज के नवागत आईजी गौरव सिंह राजपूत ने मीडिया से चर्चा की. जहां उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई. आईजी गौरव सिंह राजपूत ने कहा कि "रीवा संभाग की कानून व्यवस्था बनाए रखना ही उनका सबसे बड़ा लक्ष्य होगा. महिलाओं और नाबालिगों के प्रति हो रहे गंभीर अपराधों पर लगाम लगाना उनका दूसरा लक्ष्य होगा. आईजी गौरव सिंह राजपूत ने कहा कि नशीली दवा और कफ शिरप पर पर रोक लगाने के साथ ही इस व्यपार में जुड़े नकाबपोशों का पर्दाफाश करके उन्हें सलाखों के पीछे भेजना भी उनकी प्राथमिकता होगी."

इन विषयों पर की चर्चा

रीवा में तेजी से बढ़ी ट्रैफिक समस्या पर चर्चा करते हुए नवागत IG ने कहा की "यहां की ट्रैफिक व्यवस्था सबसे बड़ी समस्या है. नेशनल हाइवे होने के कारण आये दिन यहां हादसे होते है. इस दिशा में सुधार लाने के लिए संभाग भर के सभी पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक करके इस बारे में चर्चा की जाएगी. वहीं तेजी के साथ बढ़ रहे साइबर अपराध को लेकर आईजी गौरव सिंह राजपूत ने कहा कि साइबर एक्सपर्ट की मदद से अपराध पर नियंत्रण करने के प्रयास किए जाएंगे. साथ ही आदिवासियों और SCST समुदाय पर हो रहे अत्याचारों पर रोकथाम लगाई जाएगी. हम आखिरी व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे.

संभाग के सभी थाना प्रभारियों को दी चेतावनी

वही मीडिया से चर्चा करते हुए आईजी गौरव सिंह राजपूत ने सख्त लहजे में संभाग भर के थाना प्रभारियों को कड़ी चेतवानी भी दी है. IG ने कहा कि अगर थानों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती गई और किसी फरियादी की शिकायत सुने बिना ही उन्हें वहां से लौटाया गया तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और फिर वह थाना प्रभारी थाना प्रभारी नहीं रहेगा.

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments