Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मुनाफाखोरी: राजश्री गुटखा जर्दा व तंबाकू की कालाबाजारी धड़ल्ले से जारी, प्रशासन से कार्रवाई की मांग

 मुनाफाखोरी:  राजश्री गुटखा जर्दा व तंबाकू की कालाबाजारी धड़ल्ले से जारी, प्रशासन से कार्रवाई की मांग 


पलेरा।। मार्च माह के अंतिम दिनों के दाैरान नगर सहित क्षेत्र भर में गुटखा, जर्दा व तंबाकू की कालाबाजारी शुरू हाे गई है। जिसके चलते कई दुकानाें पर पर मंहगे दामों में तंबाकू उत्पाद बेचे जा रहे हैं। तंबाकू उत्पाद बेचने वाले नामचीन डीलर नगर में चोरी-छिपे परचून दुकानदारों को दो गुणा मुनाफे पर तंबाकू उत्पादक बेच रहे हैं, जो ग्राहकों तक पहुंचते ही कई गुणा तक महंगे हो जाते हैं। नगर में एक कंपनी के गुटके का पैकेट 20 मार्च से पहले 220 रुपए में मिलता था वही पैकेट अब 300 रुपए में मिल रहा है। अन्य कंपनी गुटका का पैकेट 150 से बढ़कर 210 रुपए में मिल रहा है। स्थानीय नगर में तंबाकू की कालाबाजारी कर रहे विक्रेता अपनी जेबें भर रहे हैं। प्रशासन की ओर से इस कालाबाजारी काे रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाने से गली-मोहल्लों में किराना व डेली जनरल स्टोर पर तंबाकू उत्पाद बेचे जा रहे हैं। जानकाराें के अनुसार गुटखा, पान मसाला व खैनी के दाम आने वाले दिनाें में और भी बढ़ सकते हैं। इसके लिए जिला प्रशासन काे सख्त कार्रवाई करते हुए कालाबाजारी काे राेकना चाहिए।
संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा 

Post a Comment

0 Comments