Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

धूमधाम से मनाया गया ईद का त्यौहार एक दूसरे के गले लगकर दी बधाई

 धूमधाम से मनाया गया ईद का त्यौहार एक दूसरे के गले लगकर दी बधाई 


अशोक नगर जिले के अंतर्गत नगर मुंगावली में ईद का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। अंजुमन इस्लाम कमेटी के सदर, एवं सेक्रेटरी की ओर ईद की मुबारकबाद पेश की गई तो वही जुमा वाली मस्जिद के पेश ईमाम आलिम सगीर रिज़वी, ने मुल्क हिन्दुस्तान कि तरक्की के लिए दुआ कि ओर आपस में भाईचारे के लिए दुआ कि, तो वही जमींदारान मदरसे और मरकज मस्जिद में भी ईद की नमाज अदा की गई। मरकज के पेश ईमाम मुफ्ती रहीस काश्मी मुफ्ती उस्मान साहब ने भी अहले वतन के लिए दुआ की ओर आपस में प्रेम और भाईचारे का पैगाम दिया।

इस अवसर पर नगर परिषद के द्वारा गले लगकर मुबारकबाद पेश की गई और जगह जगह स्वागत किया गया।जामा मस्जिद पहुंचकर आलिम सगीर रिज़वी ने इत्रपान कर इस्तकबाल किया।

संवाददाता आरिफ खान 

Post a Comment

0 Comments