Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐदल कंषाना ने मुरैना में स्वास्थ्य शिविर का किया अवलोकन

 किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐदल कंषाना ने मुरैना में स्वास्थ्य शिविर का किया अवलोकन




किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने कहा है कि मुरैना में स्वास्थ्य शिविर लगा है।यह स्वास्थ्य के महा कुम्भ से कम नहीं है, जहां अनेक बीमारियों का इलाज एक स्थान पर विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है।यह सेवा पुण्य से कम नहीं है।रोटरी व प्रशासन मिलकर सेवा देने का नेक कार्य कर रहा है यह गर्व की बात है।इस कैम्प में गरीब परिवारों के अलावा लम्बे समय से जो विभिन्न गंभीर बीमारियों से जूझ रहे उन्हें भी लाभ मिल सकेगा।
मंत्री कंषाना ने हेल्थ कैंप में फिजियो थेरेपी काउंटर पर पहुंचकर डॉक्टर नीरज जैन से विस्तार से चर्चा की और किस प्रकार के मरीज कैंप में आ रहे है, इसके बारे में जानकारी ली।चिकित्सकों ने बताया कि अधिकतर ऐसे मरीज आ रहे रहे हैं, जिन्हें फिजियोथैरेपी की अत्यंत आवश्यकता है, उनकी फिजियोथैरेपी कराई जा रही है।
रोटरी के पदाधिकारी डॉ. संजीव जैन ने बताया कि कैम्प में विभिन्न प्रान्तों से आये बड़े चिकित्सकों द्वारा गंभीर बीमारियों का इलाज किया जा रहा है। जिनमें जनरल, मेडीसन, ऑर्थोपैडिक्स, पीडियाट्रिक, ईएनटी, गायनकलॉजी, सर्जीकल, ऑपथामॉलोजी, डेंटल, यूरोलॉजी, सायकिएट्री, ऑनकोलॉजी, डरमैटलॉजी, पलमुनोरी, हिमाटोलॉजी, पेन मेडीसन, कार्डियोग्राफी, एनसीडी क्लीनिक आदि शामिल है।

इस अवसर पर कलेक्टर अंकित अस्थाना, सीईओ जिला पंचायत कमलेश कुमार भार्गव, रोटरी के पदाधिकारी भूपेन्द्र जैन सहित अन्य पदाधिकारी, चिकित्सक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

संवाददाता : किशोर कुशवाह

Post a Comment

0 Comments