गोड़बहरा बालिका छात्रावास वार्डन निलंबित
जिले के गोड़बहरा बालिका छात्रावास में पदस्थ वार्डन को कार्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने के कारण डीईओ के प्रस्ताव पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा ने निलंवित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी जिला के प्रस्ताव अनुसार दीप्ती सिंह वार्डन माध्यमिक शिक्षक नेता सुभाषचन्द्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास गोड़बहरा अनुसार वार्डन द्वारा छात्रावास में गंभीर अनियमितता करने, अभिलेखों का विधिवत संधारण न करने, बालिकाओं को अभिभावकों के साथ न भेजकर स्वयं छात्रावास से अकेले भेजने, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण न कराने, एसएमसी की बैठक आयोजित न करने, छात्रावास में रात्रि विश्राम न करने, छात्राओं को दैनिक उपयोग की सामग्री विधिवत प्रदाय न करने, राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी छात्रावास व्यवस्था संचालन मार्गदर्शिका के निर्देशानुसार न किये जाने, पदीय दायित्वों के निर्वहन स्वेच्छाचारिता एवं मनमानी पूर्वक के कारण संबंधितो को तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाने एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। जहां संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा संभाग रीवा के द्वारा गोड़बहरा बीते दिन शनिवार के द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया एवं तत्काल जवाब मांगा गया। किन्तु जवाब प्राप्त नही हुआ। जहां दीप्ती सिंह माध्यमिक शिक्षक वार्डन नेता सुभाषचन्द्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास गोड़बहरा मूल पदस्थापना शा.हाई स्कूल गोड़बहरा को छात्रावास संचालन व्यवस्था में अनियमितता, उदाशीनता एवं निर्देशों की अवहेलना करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में दीप्ती सिंह का मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विकास खण्ड देवसर सिंगरौली नियत किया है।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments