Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

तीन दिवसीय प्रवास पर प्रभारी मंत्री का आगमन आज

 तीन दिवसीय प्रवास पर प्रभारी मंत्री का आगमन आज


प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग व जिले के प्रभारी मंत्री संपतिया उईके अपने तीन दिवसीय प्रवास पर कल दिन मंगलवार को दोपहर 12 बजे मण्डला से कार से चलकर जिले में पहुंच रही हैं। अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान स्कूल चले अभियान के  अंतर्गत प्रवेश उत्सव समेत अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। वही इस दौरान सब की निगाहें विजय पर रहेगी।

दरअसल प्रभारी मंत्री का  पिछले माह मार्च के प्रथम सप्ताह में कई दिनों के दौरा कार्यक्रम बन रहा था। किन्तु जिले के पुलिस तबादलों चलते विधायकों की नाराजगी का सामना करने के नियत से दौरा कार्यक्रम टल गया था। इसके बाद 14 मार्च को अमिलियाघाटी-गड़ाखाड़ अग्रिकाण्ड, पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने का मामला इतना तूल पकड़ा की शासन-प्रशासन बैकफू ट पर आ गया था। इतना ही नही उक्त घटना को लेकर जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों जमकर किरकिरी हुई थी। हालांकि प्रभारी मंत्री ने मृतक के परिजनों को सांत्वना व राहत राशि देने जरूर पहुंची थी। लेकिन जिला मुख्यालय में उनका आगमन नही हुआ था। वही आज दिन सोमवार की देर शाम प्रभारी मंत्री का जिले में दौरा कार्यक्रम तय हुआ है। इस दौरान प्रभारी मंत्री 3 अप्रैल को दोपहर 12 बजे मण्डला के लिए प्रस्थान करेंगी। अब देखना है कि प्रभारी मंत्री इस बार भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से मेल-मिलाव करती हैं या फिर पूर्व की भांति अधिकारियों से वन-टू-वन चर्चा कर प्रस्थान कर जाएंगी।

प्रवेशोत्सव में प्रभारी मंत्री लेंगी हिस्सा

प्रभारी मंत्री संपतिया उईके कल 1 अप्रैल की प्रात:6 बजे मण्डला से सिंगरौली के लिए प्रस्थान कर निगरी, सरई, बंधौरा मार्ग होते हुये दोपहर ृ12 बजे शाउमावि खुटार एवं दोपहर 2:30 बजे शाउमा विद्यालय विंध्यनगर पहुंच प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। इसके बाद 3:30 बजे मोरवा के लिए प्रस्थान कर रात विश्राम करेंगी। दूसरे दिन 2 अप्रैल को दोपहर 12 बजे चितरंगी ब्लॉक के चकरिया पहुंच सीएम राईज स्कूल भवन का लोकार्पण करने के बाद दोपहर 2:30 बजे वापस बैढ़न पहुंच कलेक्ट्रोरेट सभागार में पीएचई, राजस्व विभाग एवं भू-अर्जन के संबंध में समीक्षा बैठक लेंगी। शाम 6 बजे सीएम राईज स्कूल का लोकार्पण सहित अन्य कार्यक्रम में शिरकत करते हुये तीसरे दिन 3 अप्रैल को 11 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट एवं चर्चा करने के उपरांत मण्डला के लिए प्रस्थान कर जाएंगी।

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments