एनसीएल से मार्च माह के अंत में सेवानिवृत्त हुए 54 कर्मी


एनसीएल की सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों से मार्च माह के अंत में 8 अधिकारी व 46 कर्मचारियों सहित कुल 54 कर्मी सेवानिवृत्त हुए। 

इस तारतम्य में मार्च माह के अंत में एनसीएल मुख्यालय से श्री बच्चू राम (सहायक पर्यवेक्षक - परिवहन, ग्रेड-सी, डी (टी/ओ), सचिवालय), श्री सत्यनारायण (सहायक पर्यवेक्षक -परिवहन, ग्रेड-सी, उत्खनन विभाग) सेवानिवृत्त हुए जिसके सम्मान में शनिवार को अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया 

इस अवसर पर एनसीएल मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक(कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त)  रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन)  जितेन्द्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना)  सुनील प्रसाद सिंह, मुख्यालय के विभागाध्यक्षगण, श्रमिक संघ प्रतिनिधि तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।  

इस अवसर पर निदेशक मण्डल ने संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों का कंपनी की प्रगति में योगदान की सराहना करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की व उन्हें आगामी सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दीं।  

इस दौरान सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के सहकर्मियों ने उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए उनके साथ बिताए पलों को याद किया।  सेवानिवृत्त कर्मियों ने भी एनसीएल में बिताए अपने लंबे कार्यालयीन जीवन के संस्मरण साझा किए। ग़ौरतलब है कि एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों में सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।

संवाददाता : आशीष सोनी