Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जतारा के ख्वाजा रुकनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर हुई शानदार कव्वालियों का मुकाबला, तेरी रहमतों का दरिया के कव्वाल हमसर हयात ने बांधा शमा

 जतारा के ख्वाजा रुकनुद्दीन चिश्ती  की दरगाह पर हुई शानदार कव्वालियों का मुकाबला, तेरी रहमतों का दरिया के कव्वाल हमसर हयात ने बांधा शमा



जतारा में 77 वा उर्स मुबारक मनाया गया

जतारा: हर साल की तरह इस साल भी बड़े ही शान- शौकत के साथ ख्वाजा साहब का उर्स मनाया गया, उर्स के अवसर पर शानदार कव्वालियों का दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 9 तारीख को रौनक  परवीन एवं शिराज चिश्ती, एवं 10 अप्रैल को शिराज चिश्ती एवं हमसर हयात के बीच कव्वालियों का शानदार मुकाबला हुआ, जिसमें हम सा हयात में तेरी रहमतों के दरिया पर लोगों का दिल झूम उठा, और उन्होंने शानदार कव्वाली की प्रस्तुति दी, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जतारा विधायक हरिशंकर खटीक सहित पत्रकार बंधू और दूर-दूर से आए कव्वाली सुनने के लिए समस्त अकीदत मंदो ने दरगाह शरीफ पर चादर और फातिहा  कराई एवं ख्वाजा साहब से अमन और चैन की दुआ मांगी,साथ ही लोगों ने अपनी अपनी मन्नतें मांगी, इसके बाद शानदार कव्वालियों का आनंद लिया, इस मौके पर तमाम मुस्लिम समुदाय के लोग और हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक ख्वाजा साहब की दरगाह पर समस्त लोग मौजूद रहे।।
संवाददाता - मुहम्मद ख्वाजा 

Post a Comment

0 Comments