आम जनता पर चालानी कार्रवाही, विधायक की गाड़ी को दी स्पेशल छूट
रीवा में पुलिस ने आम लोगों के बीच विधायक की गाड़ी को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया. जहां आम लोगों के चालान काटे गए वहीं विधायक की गाड़ी को पकड़ने के बाद बिना कार्रवाई के छोड़ा गया. रीवा में पुलिस का एक बार फिर VIP ट्रीटमेंट देखने को मिला, जहां मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल की गाड़ी को पकड़ने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया. पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान आम आदमियों के जहां चालान बनाए वहीं नेताजी की गाड़ी को पकड़ने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया. जब पुलिस ने गाड़ी को रोका तो थोड़ी देर बाद एक फोने आया, इसके बाद गाड़ी को चुपचाप छोड़ दिया गया.
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल की पत्नी सवार थीं.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को शिल्पी प्लाजा में यातायात पुलिस ने गाड़ी पर लगी अवैध हैलोजन लाइट के कारण वाहन को रोका और चाबी जब्त कर ली। गाड़ी पर लगे विधायक बोर्ड पर कवर लगा था। जैसे ही कवर हटा और मउगंज विधायक की गाड़ी होने की जानकारी मिली, डीएसपी हिमाली पाठक सहित अन्य पुलिसकर्मीयो के हाथ पांव फूल गए! और पुलिस की कार्रवाई रुक गई। वाहन चालक ने किसी से फोन पर बात की और खुद ही चाबी पुलिस को देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने लेने से इनकार कर दिया। करीब 15 मिनट के इस घटनाक्रम के बाद पुलिस ने बिना हैलोजन लाइट हटवाएं ही गाड़ी जाने दी। आम नागरिक विवाद न करें इसलिए चेकिंग के दौरान रोके गए अन्य वाहनों को भी बिना कार्रवाई के छोड़ दिया गया.
यातायात डीएसपी हिमाली पाठक ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. जांच में अब क्या निकाला सब को पता है! फिलहाल डीएसपी हिमाली पाठक यूट्यूब मीडिया में सुर्खियां में बनी रही
संवाददाता- आशीष सोनी
0 Comments