पडोसी युवकों पर भरोसा करना पड़ा भारी, फ्राड का शिकार हुआ व्यक्ति
कान्हीवाडा-सिवनी जिले के कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पतरई निवासी शिवकुमार रंगारे को अपने पडोसी युवकों पर भरोसा करना भारी पड गया।
दरअसल पतरई निवासी शिवकुमार रंगारे ने पुलिस थाना कान्हीवाडा पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पडोसी युवक रवि उइके, नितेन्द्र उइके और उनका रिश्तेदार मोनू इनवाती निवासी मुंडरईखुर्द विगत कुछ दिन पूर्व उसके पास आए और उससे मदद मांगते हुए कहा कि आपके खाते में हम बाहर से पैसे डलवा देते हैं आप हमें निकाल कर दे दोगे क्या? शिवकुमार रंगारे ने इन युवकों से कहा कि वह फोन पे चलाता है उसके फोन पे नंबर पर डलवा दो तो निकालकर दे दूंगा। युवकों ने कहा कि जो व्यक्ति पैसे डालेंगा पहले उसके खाते में एक रू. सेंड करना पड़ेगा फिर पैसे आ जाएंगे, आप अपने खाते का बैलेंस चैक कर तो जो पैसा आएगा उसे निकाल कर दे दीजिएगा।
युवकों पर भरोसा करते हुए उनके कहने पर शिकवकुमार ने उनके बताए खाता नंबर पर 1 रू. सेंड किया इसके कुछ देर बाद शिवकुमार के खाते से पैसे कटना प्रारंभ हो गए, युवकों को सामने वाले व्यक्ति ने कहा कि और पैसे ट्रांसफर करवाओ तभी पैसे वापस आएंगे तो उक्त युवकों ने शिवकुमार के नंबर से और सामने वाले व्यक्ति के बताए खाता नंबरों में पैसे ट्रासफर करवाए। कुल मिलाकर शिवकुमार के खाते से 58144रू कट गए। युवकों ने कहा कि जिस व्यक्ति के खाते में पैसे गए हैं वह उनका परिचित है जो पैसा कटा है वह वापस आ जाएगा नहीं तो पैसे हम देंगे।
अब शिवकुमार उक्त तीनों युवकों से पैसे मांग रहा है तो वे और उनके परिजन नहीं दे रहे हैं। पीडित शिवकुमार ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस थाना कान्हीवाडा में जाकर की है। अब देखना यह है कि जांच में क्या निकलकर आता है और मामले में क्या कार्रवाई कान्हीवाड़ा पुलिस द्वारा की जाती है।
संवाददाता - देवेन्द्र ठाकुर
0 Comments