नगर के फुटपाथ का अतिक्रमण हटाने स्थानीय नगर परिषद एवं राजस्व अमला नही दिखा रहा कोई दिलचस्पी
नगर परिषद सरई मुख्य बाजार अतिक्रमण कारियों के चंगुल में है। स्थानीय एसडीएम, एवं नगर परिषद अमला बाजार के फुटपाथ अतिक्रमण हटाने का साहस नही जुटा पा रहा है। जिससे बाजार में रोजाना बीच-बीच में जाम लगना रोजमर्रा में हो गया है। वही आज देर शाम नगर में एक घंटे से अधिक जाम लगने से आपस में जमकर तूतू-मैंमैं होने लगे।
आलम यह है कि सरई नगर मुख्य बाजार के व्यापारियों द्वारा एक दूसरे के होड़ में लगातार अपना सामान सड़क की ओर बढ़ाया जा रहा है। जिससे रोड सकरी गली में बदल गई है। जबकि सरई को नगर का दर्जा मिल चुका है। नगर परिषद सरई का गठन हुए लगभग ढाई वर्ष पूर्ण होने को है। फिर भी नगर परिषद सीएमओ के अलावा राजस्व अधिकारी अतिक्रमण हटाने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं। बाजार में लगातार अतिक्रमण की सिलसिला बढ़ता जा रही है और सड़क सिकुड़ती जा रही है। जिससे व्यापारियों के दुकान के सामने पार्किंग के लिए जगह भी नहीं है। जिसके कारण ग्राहकों द्वारा दुकान के सामने सड़क पर वाहन खड़ा कर देने के लिए मजबूर हैं। यहां के कई गणमान्य नागरिक बताते हैं कि सड़क पर वाहन पार्किंग का नतीजा यह है कि मुख्य सड़क पर लगातार जाम के हालात निर्मित हो रहे हैं। यह सब देखते हुए भी स्थानीय प्रशासन अनजान बन जाता है। जबकि कभी-कभी अधिकारी भी जाम में फंस जाते हैं। लेकिन हूटर का उपयोग कर जाम से निकल जाते हैं। नागरिको ने यह भी बताया कि जाम से हमेशा मुक्ति के लिए कोई प्रयास ही नही किया जा रहा है। जिसके चलते नगर की सड़क अतिक्रमण के कारण दिनों-दिन सिकुड़ रही है। यहां के प्रबुद्ध नागरिको ने सरई बाजार का फुटपाथ का अतिक्रमण हटाये जाने की मांग कलेक्टर से की है।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments