खबर के बाद टूटी पुलिस अधिकारियों की नींद
संचालित कबाड़ दुकानों पर पुलिस ने दी दबिश, कई बेशकीमती पार्ट्स बरामद, राज नहीं उगल रही पुलिस
जिले भर में संचालित अवैध कबाड़ दुकानों को लेकर बीते 15 अप्रैल को नवभारत समाचार पत्र ने चोरी की गाड़ियों सहित साइकिल को स्कै्रप बना रहें कबाड़ी नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। खबर प्रकाशन के बाद पुलिस अधिकारियों की नींद टूटी और सभी थाना व चौकी प्रभारियों को कबाड़ दुकानों में दबिश देने का निर्देश दिया। इसके बाद हरकत में आये थाना व चौकी प्रभारियों ने क्षेत्र में संचालित कबाड़ दुकानों पर जांच करने पहुंचे। इस दौरान दुकानों पर कई बेशकमीती पार्ट्स मिले हैं। लेकिन पुलिस राज नही उगल रही है।
बता दें कि जिले में कबाड़ दुकानों की भरमार है। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में धड़ल्ले के साथ कबाड़ की दुकाने संचालित हो रही थी। यह सब पुलिस के संरक्षण में कारोबार चल रहा था। नवभारत ने इस मामले को बीते 15 अप्रैल को प्रकाशित करते हुये पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद अफसरों को चेतना आई और संबंधित पुलिस को जांच का निर्देश दिया। मगर हैरान करने वाली बात यह है कि पुलिस अधीक्षक ने संंबंधित थाना व चौकी प्रभारियों को अपने क्षेत्र में संचालित कबाड़ दुकानों पर दबिश दिलाया है। जबकि इसके पूर्व तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने अलग-अलग थानों की पुलिस से कबाड़ दुकानों पर रेड कार्रवाई कराई थी। लेकिन वर्तमान पुलिस अधीक्षक ने उसी थाने के पुलिस अधिकारियों से कबाड़ दुकानों पर रेड कार्रवाई करवा कर क्या साबित करना चाहते हैं? सूत्रों की बातों पर गौर करे तो जिन थाना क्षेत्रों में कबाड़ की दुकाने संचालित हैं, वह कहीं न कहीं पुलिस के संाठगांठ से चल रही हैं। इन कबाड़ दुकानों से कारखास नजराना भी वसूल कर रहे हैं। पुलिस से जुड़े लोग ही बताते हैं कि जब कबाड़ दुकानों पर कार्रवाई होनी थी तो कारखास संकेत कबाड़ियों को दे दिये थे। हुआ यूॅ कि जब पुलिस दबिश देने पहुंची तो कबाड़ियों ने अपने दुकानों ने बेशकीमती पार्ट्स को छुपा दिया। जिससे यह कार्रवाई केवल औपचारिकता तक सीमित रह गई।
पुलिस की ओर से की गई औपचारिक कार्रवाई की हकीकत
थाना सरई ने सरई बाजार, ग्राम टिकरी, ग्राम गोतरा जिला सीधी में संयुक्त कार्यवाही कि गई। थाना बैढ़न ने बलियरी व माजन मोड़, खुटार बाजार में पास स्थित कबाड़ दुकान, थाना विंध्यनगर द्वारा ग्रीन हाट थाना के पीछे स्थित दुकान, थाना नवानगर द्वारा माजन बगीचा के पास स्थित दुकान, थाना माड़ा ने रजमिलान में स्थित कबाड़ दुकान, थाना मोरवा द्वारा मेन रोड़ गोरबी बाजार में स्थित दुकान, सोलंग मोड़ गोरबी, पंजरेह वार्ड नंबर 4, मेन रोड मोरवा, बुसा मोड पंजरेह, एमपीईबी कॉलोनी मोरवा, थाना बरगवां ने पुलिया जोबागढ़, कस्बा ड़गा, परसोहर तिराहा कबाड़ दुकान, थाना जियावन जियावन डाड़ स्थित कबाड़ दुकान एवं थाना चितरंगी ने ग्राम सवाज में स्थित कबाड़ दुकानो में रेड कार्यवाही की गई। जहां 3 लाख 20 हजार रूपये का मशरूका जप्त किया गया।
कबाड़ दुकानें के कार्रवाई पर वाहवाही लुट रही पुलिस
बीते 17 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक ने जिले भर में संचालित अवैध कबाड़ दुकानों पर रेड कार्रवाई का प्रयास किया। लेकिन इस रेड कार्रवाई में पुलिस को क्या हाथ लगा? अभी तक इसका खुलासा नही हुआ है। हॉ, इतना जरूर है कि पुलिस अधिकारी सोशल मीडिया पर इस कार्रवाई की पुष्टि कर इस बात की वाहवाही लुट रहे हैं कि जिले भर में कबाड़ दुकानों पर एक साथ कार्रवाई की गई है। हकीकत तो जो अधिकारी कार्रवाई करने गये थे वही जानते हैं। कबाड़ दुकानों पर गतिविधियों का पता लगाने के लिए यदि पुलिस कप्तान औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे सच्चाई का पर्दा फास हो जाएगा। मगर अभी तक पुलिस कप्तान फिल्ड में नही उतरे और एक भी कबाड़ दुकानों पर निरीक्षण करने की जरूरत नही समझे। उन्हें अपने पुलिस पर ऑख मूंदकर भरोसा लगता है। हकीकत तो सब को पता है।
0 Comments