चितरंगी क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में सड़क पर चल रही बाजार, कलेक्टर के आदेश का अवहेलना, स्थानीय प्रशासन मुकदर्शक
जिले के तहसील क्षेत्र चितरंगी के आधा दर्जन गांवों की सड़क हाट बाजार में तब्दील हो गई है। सड़क पर हाट बाजार लगने से घटना को दावत दिया जा रहा है। जबकि कलेक्टर का सख्त आदेश है कि सड़क पर हाट बाजार न लगे। लेकिन स्थानीय प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली के चलते सड़क पर हाट बाजार संचालित हो रही हैं।
इधर बता दें कि चितरंगी क्षेत्र के कर्थुआ, जलेबिया मोड़, पोड़ी, धरौली, गड़वानी एवं कुड़ैनिया सहित कई ऐसे गांव हैं जहां हॉट बाजार सड़क पर लगाई जा रही है। जबकि मुख्य मार्ग पर बाजार संचालित नही करने कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिया है। लेकिन जिम्मेदार कलेक्टर के आदेश का पालन नही करा पा रहे हैं। स्थिति यह है कि जिले भर में मुख्य मार्ग पर बाजार संचालित होते आसानी से देखा जा सकता है। बात करे शहर के मुख्य मार्ग की तो बिलौंजी में ठीक कलेक्ट्रेट के सामने फुटपाथ पर सब्जी की दुकाने लगी रहती है। इसके अलावा कचनी मोड़ स्थित मुख्य मार्ग भी इससे अछुता नही है। इसी प्रकार विंध्यनगर इंदिरा चौक के पास, पोस्ट ऑफिस रोड पर भी बाजार संचालित हो रही हैं। यदि ग्रामीण क्षेत्र कि हकीकत देखी जाये तो परसौना मुख्य मार्ग, खुटार बाजार, रजमिलान, चमेली मोड़, तेल्दह, नवानगर सहित अन्य कई स्थानों पर मुख्य मार्ग पर सब्जी की दुकाने संचालित हो रही हैं। यह फुटपाथ पर लग रही मुख्य दुकानों से न केवल यातायात व्यवस्था बिगड़ती है, बल्कि दुर्घटना भी होने का डर बना रहता है। इस गंभीर समस्या की ओर समय रहते गौर नही फरमाया गया तो आने वाले समय में क भी भी बड़ी घटना घटित हो सकती है। इस लिए जिम्मेदारों को कलेक्टर के आदेश का पालन कराते हुये मुख्य मार्ग पर लग रही सब्जी की दुकानों को स्थान चिन्हित कर शिफ्ट किये जाने की कवायत की जरूरत महसूस की जा रही है।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments