सड़क निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी, मुरूम के जगह किया जा रहा मिट्टी का इस्तेमाल
चितरंगी विकास खण्ड के दुरस्थ अंचल बगदरा उप तहसील क्षेत्र के बरगवां से नैकहवा सड़क मार्ग का कार्य कराया जा रहा है। किन्तु ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क के अर्थवर्क में गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है। शिकायत के बावजूद क्रियान्वयन एजेंसी लोनिवि का अमला अनजान बना हुआ है।
गौरतलब हो कि उप तहसील बगदरा के बरगवां से नैकहवा सड़क मार्ग लम्बाई 9 किलोमीटर लागत करीब 8 करोड़ 23 लाख रूपये की लागत से सड़क का अर्थवर्क एवं डब्ल्यूबीएम का कार्य मंजूर है। उक्त सड़क मार्ग का कार्य मेसर्स सिन्हा इन्फा ट्रेक प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा कराया जा रहा है। यह कार्य 15 मार्च 2024 से आरंभ है। किन्तु बरगवां के कई ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण कार्य के अर्थवर्क में ही गुणवत्ता की अनदेखी की जाकर बरगवां स्कूल के पास स्थित रामप्रताप बैस के घर के पास बांध की मिट्टी खोदकर सड़क में डाली जा रही है। ग्रामीणों ने आगे बताया है कि उक्त मिट्टी सड़क पर डाले जाने के दौरान विरोध किया गया है। जहां संविदाकार ने साफ तौर पर कह दिया है कि इसी तरह का कार्य होगा, जहां भी शिकायत करनी हो कर दीजिए। कुछ बिगड़ने वाला नही है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी हो रही है। जब अभी यह हाल है तो सड़क की लाईफ कितने दिन रहेगी। यह कह पाना मुश्किल है। वही यह भी आरोप है कि क्रियान्वयन एजेंसी लोक निर्माण विभाग का अमला जानकर भी अनजान बना हुआ है। यहां उक्त विभाग के काई जिम्मेदार अधिकारी दिखाई नही देते। संविदाकार अपने मनमुताबिक कार्य करा रहा है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि जनप्रतिनिधियों को भी इस बारे में अवगत कराया जा चुका है। उनके चुप्पी पर भी तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। बरगवां के ग्रामीणों ने इस ओर कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराते हुये सड़क निर्माण कार्य की जांच कराकर निर्धारित मापदण्ड एवं प्राकलन के अनुरूप कार्य कराये जाने की मांग की है।
0 Comments