Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

तहसीलदार ने अवैध रूप से संचालित आधार कार्ड सेंटर पर किया छापामार कार्यवाही

 तहसीलदार ने अवैध रूप से संचालित आधार कार्ड सेंटर पर किया छापामार कार्यवाही



चितरंगी मुख्यालय में अवैध रूप से संचालित आधार कार्ड सेंटर एक निजी दुकान जो राधे कम्प्यूटर संचालित था, उक्त दुकान का मालिक राधेश्याम यादव के नीचे दुकान में चलने वाला आधार कार्ड सेंटर का मूल स्थान यूनियन बैंक चितरंगी था, लेकिन निर्धारित स्थान पर आधार कार्ड सेंटर संचालित न करके प्राइवेट स्थान में संचालित थी। कहीं ना कहीं ऐसी मनमानी सवालिया निशान खड़ा करती है। इतना ही नहीं उक्त सेंटर का ऑपरेटर राजेश कुमार जायसवाल जोकि सरई का रहने वाला है। कमाल की बात तो यह है कि आधार कार्ड में हुई त्रुटि को सुधार करवाने के लिए दलालो और प्राइवेट संस्था के लोगो द्वारा प्रत्येक लोगों से 100 रुपए और 150 रु पए के काम का 500 से 1000 हजार तक कि वसूली कर आम जनमानस को परेशान कर रहे थे। जिसकी सूचना लगते ही चितरंगी तहसीलदार ऋषिनारायण सिंह ने राजस्व टीम के साथ छापेमार कार्यवाही कर आधार कार्ड सेंटर से मशीन को जप्त किया। वहीं हल्का पटवारी चितरंगी रमाशंकर बैस ने स्थल पंचनामा तैयार किया। चितरंगी तहसीलदार के द्वारा कलेक्ट्रेट में सूचित करते हुए आधार आईडी को बंद कर कार्यवाही कि प्रक्रिया को पूरा किया गया।

 संवाददाता :  आशीष सोनी


Post a Comment

0 Comments