गर्मी शुरू होते ही बिजली कटौती शुरू
कुम्हारी/-वैसे तो बिजली की समस्या आम बात है,लेकिन गर्मी का मौसम आते ही बिजली की कटौती भी शुरु हो गयी है. ग्रामीण क्षेत्रों में तो कभी दोपहर में तो कभी शाम में कभी रात में बिजली गायब रहती है. लिहाजा लोग गर्मी से बेहाल रहते हैं. हालांकि अभी गर्मी तो शुरू हुई है.दिन में लोगों को कड़ी धूप का सामना करना पड़ रहा है. धूल भरी तेज हवाएं चलने से लोगों को समस्या होती है. ऊपर से बिजली की कटौती लोगों के लिए बड़ी समस्या बनती जा रही है. कभी कभी तो पूरा दिन बिजली आपूर्ति गायब रहती है. सलैया, हिनौती फीडर में तो रात में बिजली रहने के बाद सुबह 9 बजे बिजली काट दी जाती है. इसके बाद कभी आधा घंटा के लिए तो एक घंटे के लिए बिजली आती है. वही शाम को प्रत्येक दिन 6 बजे बिजली काट दी जाती है तो रात को आठ बजे से नौ बजे आती है. बिजली रात में ट्रिप के नाम पर कई बार काट दिया जाता है. रात में बिजली आपूर्ति समय में भी बार बार बिजली की आवाजाही होती रहती है.क्षेत्र में तो दिन में दो या तीन घंटे दिन में बिजली मेंटेनेंस के नाम पर काट दिया जाता है. भीषण गर्मी में लोग बाहर निकलने के बजाय घरों में रहना पसंद करते हैं.क्योंकि बाहर लोगों को गर्मी, तेज धूप व धूलभरी हवाओं का सामना करना पड़ता है.लेकिन घर में रहने के दौरान बिजली न मिलने से भी समस्याएं होती हैं.लोगों का कहना है कि गर्मी आते ही बिजली विभाग की मनमानी भी शुरू हो गई है.बिजली कटौती बड़ी समस्या बनती जा रही है
संवाददाता चंदन सिंह लोधी
0 Comments