देवसर रोड बना बाजार एवं पार्किंग स्थल आवागमन में समस्या उत्पन्न एम्बुलेंस कई बार फंस गई जाम में जिम्मेदार बेखबर

देवसर मुख्य बाजार पार्किंग की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है। बाजार की मुख्य सड़क पर लोग मनमाने ढंग से वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय निवासियों का कहना है कि सबसे गंभीर चिंता का विषय यह है कि आपातकालीन स्थितियों में भी वाहन मालिक अपनी गाड़ियां हटाने में सहयोग नहीं करते। इससे एंबुलेंस और दमकल जैसी जरूरी सेवाओं के वाहनों का आवागमन बाधित होता है, जो किसी आपात स्थिति में जानलेवा साबित हो सकता है।
इन दिनों गर्मी में हालत खराब है
यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन इस ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। बाजार में नियमित पार्किंग व्यवस्था का अभाव और जियावन पुलिस की अनदेखी से यह समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। स्थानीय व्यापारियों-निवासियों का कहना है कि इस समस्या के समाधान के लिए एक नियमित पार्किंग स्थल का निर्माण किया जाना चाहिए और पार्किंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
मनमानी ढंग से बाजार अतिक्रमण
पुलिस प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है तो वही अवैध अतिक्रमण पे अतिक्रमणजा बढ़ते जा रहा है और रोड जगह जो तो अतिक्रमण में तब्दील होती जा रही है। स्थानीय पुलिस प्रशासन आंख बंद कर चुपचाप मौन बैठी है।
जिम्मेदार कर रहे घटना का इंतजार
पिछले माह में सांसद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठक हुई थी बैठक में सभी जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर व सभी अधिकारी उपस्थित थे सांसद की उपस्थिति में निर्देशित किया गया था कि जहां भी जाम और अतिक्रमण की स्थिति बन रही है वहां पर तत्काल समस्या का निराकरण करें।
जनप्रतिनिधियों का आदेश का अधिकारी पालन नहीं कर रहे
अतिक्रमण को लेकर बार-बार प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बार-बार प्रकाशित किया जा रहा लेकिन जिम्मेदार अधिकारी जानकर भी अनदेखा कर रहे हैं सिंगरौली में ऐसे जिम्मेदार अधिकारी हैं कि किसी का बात ही नहीं सुनते और भ्रष्टाचार में संलिप में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments