जिले में अवैध कबाड़ कारोबार पर सिंगरौली पुलिस का बड़ा प्रहार — एक साथ की गई छापामार कार्रवाई
पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन गौरव राजपूत एवं पुलिस उप महानिरीक्षक रीवा क्षेत्र राजेश सिंह चंदेल व पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री के कुशल नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन में सिंगरौली जिले में अवैध रूप से संचालित कबाड़ दुकानों पर एक साथ सघन एवं सुनियोजित छापेमार कार्रवाई की गई।
जिले के समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रों में संचालित कबाड़ दुकानों पर एक ही समय पर पुलिस टीमों द्वारा दबिश दी गई। इस दौरान दुकानों में रखे लोहा, स्टील, प्लास्टिक, टिन, इलेक्ट्रॉनिक कबाड़, स्टॉक रजिस्टर, जीएसटी बिल सहित संदिग्ध सामग्री की गहन जांच की गई।
पुलिस को कई दुकानों से आवश्यक दस्तावेजों की अनुपलब्धता, स्टॉक में अनियमितताएं तथा संदिग्ध वस्तुएं मिलने की जानकारी प्राप्त हुई है। कई स्थानों पर चोरी की आशंका वाले सामान भी पाए गए, जिनकी जांच की जा रही है।
दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई कि किसी भी स्थिति में चोरी का सामान न खरीदा जाए और न ही चोरी के वाहनों से संबंधित कोई लेन-देन किया जाए। नाबालिग बच्चों से न तो माल खरीदा जाए और न ही उन्हें काम पर लगाया जाए।
थानो द्वारा की गई रेड कार्यवाही
1. थाना सरई द्वारा सरई बाजार, ग्राम टिकरी, ग्राम गोतरा (जिला सीधी) में संयुक्त कार्यवाही कि गई।
2. थाना बैढ़न द्वारा बलियरी एवं माजन मोड. खुटार बाजार में पास स्थित कबाड़ दुकान,
3. थाना विंध्यनगर द्वारा ग्रीन हाट थाना के पीछे स्थित दुकान,
4. थाना नवानगर द्वारा माजन बगीचा के पास स्थित दुकान
5. थाना माड़ा द्वारा रजमिलान में स्थित कबाड़ दुकान
6. थाना मोरवा द्वारा मेन रोड़ गोरबी बाजार में स्थित दुकान, सोलंग मोड़ गोरबी, पंजरेह वार्ड नंबर 4, मेन रोड मोरवा , भूसा मोड पंजरेह, एम.पी.ई.बी. कॉलोनी मोरवा,
7. थाना बरगवा द्वारा पुलिया जोबागढ़, कस्बा ड़गा, परसोहर तिराहा कबाड़ दुकान
8. थाना जियावन - जियावन ड़ांड स्थित कबाड़ दुकान में रेड कार्यवाही की गई।
9. थाना चितरंगी द्वारा ग्राम सवाज में स्थित कबाड़ दुकानो में रेड कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “जनहित एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में संचालित अवैध कबाड़ व्यापार के विरुद्ध यह अभियान जारी रहेगा। भविष्य में यदि किसी दुकान से चोरी के सामान की खरीद-फरोख्त या नाबालिगों के शोषण की जानकारी मिलती है, तो संबंधित के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।”
इस छापेमार कार्यवाही में जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई एवं अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित कबाड़ दुकानों की बारीकी से जांच की।
सिंगरौली पुलिस द्वारा पूर्व में भी थाना बैढ़न का अपराध क्रमांक 1387/2025 जप्त मशरुका 1,50,000/-, चौकी निवास का अपराध क्रमांक 176/2025 जप्त मशरुका 1,20,000/- , चौकी निगरी का अपराध क्रमांक 1134/2024 जप्त मशरुका 30,000/- व चौकी गोरबी का अपराध क्रमांक 228/2025 जप्त मशरुका 19,500/- रुपये का रेड कार्यवाही की गई थी जिनके अपराध पंजीबद्ध किये गये।
सिंगरौली जिले के आम नागरिको से अपील है किसी प्रकार के अवैध कार्यो की सुचना सिंगरौली पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 7049134242 पर कॉल कर अथवा व्हाट्सएप के माध्यम से सूचित करें। आपका नाम गोपनीय रखा जायेगा।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments