Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जीतू पटवारी का टीआई को फोन लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हुआ वायरल ,उदयपुरा गांव में टीआइ को लगाया था फोन, वीडियों बहुप्रसारित

 जीतू पटवारी का टीआई को फोन लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हुआ वायरल ,उदयपुरा गांव में टीआइ को लगाया था फोन, वीडियों बहुप्रसारित


 जतारा थाना क्षेत्र के उदयपुरा गांव में बीते दिनों हुई एक युवक की हत्या का खुलासा नहीं होने पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने मौके से ही जतारा टीआइ को फोन घुमा दिया। फोन पर टीआइ ने बीते दिनों ढाई साल तक पुलिस मुख्यालय में पदस्थ रहकर स्वयं के वनवास काटने की बात जीतू पटवारी से कही। अब यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है। वहीं टीआइ का कहना है कि मुझे पता नहीं था कि वह सार्वजनिक तौर पर बात कर रहे हैं।दरअसल, जतारा थाना क्षेत्र के ग्राम उदयपुरा में 12 अप्रैल की रात तुलाराम प्रजापति (45) की हत्या कर दी गई थी। मृतक की पत्नी व भाई वृंदावन ने लाल सिंह घोष, आशाराम घोष और उसके छोटे लड़के पर हत्या के आरोप लगाए थे। घटना के 6 दिन बाद भी मामले का खुलासा नहीं होने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठे। इसी बीच कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष टीकमगढ़ पहुंचे, जहां पर स्वजन ने भेंट की और पुलिस द्वारा आरोपितों पर कार्रवाई नहीं किए जाने की बात कही।तब  प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंच से जतारा टीआइ रवि भूषण पाठक को ,फोन घुमा दिया और स्पीकर पर फोन कर माइक में लगाया। तब फोन उठाते जीतू पटवारी से टीआइ बोले-ढाई साल पीएचक्यू में वनवास काटा है,उदयपुरा गांव में टीआइ को लगाया था फोन, वीडियों बहुप्रसारित ,माइक में फोन लगाकर टीआइ से बात करते हुए जीतू पटवारी।टीआइ ने जीतू पटवारी से कहा कि ढाई साल का वनवास पुलिस मुख्यालय में काटकर आया हूं। मेरी आपसे पीएचक्यू में भेंट भी हुई थीं। यह सुनकर जीतू पटवारी ने कहा कि मुलाकात हुई थी, अच्छी बात है। लेकिन खुलासा क्यों नहीं हो रहा।
संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा 


Post a Comment

0 Comments