टीकमगढ़ में मंदिर के पास अबैध अतिक्रमण को हटाया, कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम ओर तहसीलदार ने कार्यवाही को दिया अंजाम
टीकमगढ़: में शनिवार दोपहर हनुमान चालीसा मंदिर सहित श्री रामराजा सरकार के मंदिर नज़रबाग के समीप कुछ गुमटीया अतिक्रमण किये हुए थी साथ उसी समीप महिला पार्क भी हैं गुमटीयो के पास जमावड़ा बना राहता था आज टीकमगढ़ कलेक्टर विजय श्रोतीय के आदेश पर टीकमगढ़ एसडीएम लोकेन्द्र सरल सहित तहसीलदार अपने सहयोगी स्टाफ एवं यातायात प्रभारी के के पटेल के साथ पहुचे और नगर पालिका के अमले के सहयोग से अतिक्रमण हटाया गया साथ हिदायत भी दी गई अगर पुनः अतिक्रमण किया जाता हैं तो वैधानिक कार्यवाही की जाएगी इसके साथ बताया गया है की मंदिर परिसर के पास तालाब के पास जो अतिक्रमण किया गया हैं उसे भी हटाया जायेगा
संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा
0 Comments