Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पातरखेरा के ग्रामीणों ने खाद्यान की दुकान में सेल्समैन व समिति द्वारा की जा रही कालाबाजारी

 पातरखेरा के ग्रामीणों ने खाद्यान की दुकान में सेल्समैन व समिति द्वारा की जा रही कालाबाजारी


हितग्राहियों को नहीं मिल रहा राशन, सरपंच ने ग्रामीणों के साथ कलेक्टर को दिया आवेदन 

टीकमगढ़: टीकमगढ़ जिले की ग्राम पंचायत पातरखेरा में समिति व सेल्समैन द्वारा खाद्यान्न की कालाबाजारी की जा रही है। गरीब पात्र हितग्राहियों को उनका राशन नहीं दिया जा रहा है। राशन दुकान का खाद्यान्न गांव के एक मकान से पकड़ा गया था, लेकिन आज तक समिति व सेल्समैन के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। आज ग्रामीणों ने सरपंच के साथ कलेक्ट्रेट में आकर कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय को आवेदन सौंपा गया है।सरपंच प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह लोधी ने अन्य ग्रामीणों के साथ बताया है कि ग्राम पंचायत पातरखेरा में खाद्यान की दुकान राधा माधव समिति द्वारा संचालित की जा रही है। इस खाद्यान्न की दुकान में भारी अनियमिताओं के साथ खाद्यान्न की कालाबाजारी की जाती है। मार्च महीने में गांव के गरीब हितग्राहियों के फिंगर पीओएस मशीन में लगवा लिए गए और गांव के किसी भी हितग्राही को खाद्यान नहीं दिया गया। वहां के सैल्समैन एवं समिति द्वारा खाद्यान्न की बहुत ही कालाबाजारी की जा रही है और ग्राम पंचायत पातरखेरा के लोगों को राशन नहीं दिया जा रहा है। इन लोगो के द्वारा खाद्यान्न की कालाबाजारी का कुछ माल गांव के हरदयाल  लोधी के मकान में पकड़ा गया, जिसकी फोटो एवं वीडियो ग्रामीणों के पास है। ग्रामीणों ने मांग की है कि ग्राम पंचायत पातरखेरा के सैल्समैन एव समिति दोनों को हटाया जाए और ग्राम पंचायत के गरीब हितग्राहियों को मार्च महीने का खाद्यान दिलाया जाए।।

संवाददाता :  मुहम्मद ख्वाजा 


Post a Comment

0 Comments