बीना में चारों तरफ अवैध वसूली किसान परेशान, वारदाने की शिकायत करने पर मिल रही धमकी
बीना: दरअसल में गेहूं खरीदी केंद्रों से लगातार अवैध वसूली की जा रही है जिसकी शिकायतें अब खुलकर सामने आने लगी है शोशल मीडिया पर भी बीना विधायक निर्मला सप्रे के नाम पर खरीदी केंद्रों से वसूली की खबरें सामने आई है हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी।
ताजा खबर फिर बीना के पिपरासर खरीदी केंद्र से सामने आई है जहां मसूर की तौल को ऑपरेटर द्वारा 4000 की रिश्वत मांगी गई है एवं किसान द्वारा 4000 की राशि देने पर पुनः 1000 रुपए मांगे गए किसान गौरी शंकर ने बताया कि ऑपरेटर का कहना है कि यह राशि ऊपर तक पहुंचानी पड़ती है इसी बात को लेकर पीड़ित किसान, कांग्रेस नेता इंदर सिंह ठाकुर के साथ अनुविभागीय अधिकारी के पास पहुंचे और कहा कि ऑपरेटर बताएं कि आखिर यह राशि किन के पास जाती है साथ ही अनुविभागीय अधिकारी को आवेदन सौंपते हुए FIR करने की मांग की है।
वहीं खरीदी केंद्रों पर बार दाने की कमी को लेकर किसान नेता सीताराम ठाकुर ने भी नान अधिकारी की शिकायत करते हुए सागर कलेक्टर को ज्ञापन दिया है जिसमें उन्होंने बताया कि वारदाने की कमी को लेकर जब नान अधिकारी जूही गर्ग को फोन किया तो उन्होंने कहा बार बार फोन न करें नहीं आपका नाम ऊपर कार्यवाही के लिए भेज दूंगी अब अधिकारी ही इस प्रकार से किसानों को धमकाएंगे तो कैसे किसान सुरक्षित रहेगा अब सवाल ये है कि आखिर किसान अपनी शिकायत लेकर कहां जाए?
यही नहीं बीना विधायक निर्मला सप्रे भी बार बार खरीदी केंद्रों पर जाकर अवैध वसूली करने वालों पर कार्यवाही की बात करतीं है लेकिन अवैध वसूली पर लगाम लगाने में असफल नजर आ रही है और दलालों के काम धड़ल्ले से चल रहे है जिसकी कीमत किसानों को चुकानी पड़ रही है।
संवाददाता : रविन्द्र दांगी
0 Comments