राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सोलंकी नें ऊर्जा अपर मुख्य सचिव का गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया
सिंगरौली हिंदूवादी संगठन उज्जैनी महाँकालेश्वराय हिंदू रक्षादल राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सोलंकी नें पीडब्ल्यूडी एवं ऊर्जा विभाग अपर मुख्य सचिव (एसीएस) नीरज मंडलोई का गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया अध्यक्ष पवन सोलंकी नें बताया है कि अनुकम्पा नौकरी एवं प्रमोशन एवं वेतन रोकें जाने पर मे ऊर्जा अतिरिक्त मुख्य सचिव नीरज मंडलोई सें मिला गरीबों कि समस्याओ को (एसीएस) नीरज मंडलोई को बताया जिसपर (एसीएस) नीरज मंडलोई नें तत्काल समस्या सुनकर निराकरण किया जिससे पीड़ित लोगों के चेहरों पर खुशियों कि लहर है मे अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई के प्रत्येक कार्यों कि दिल सें प्रशंसा करता हूँ व महाँकाल राजा सें कुशलता कि प्राथना करता हूँ..
संवाददाता- आशीष सोनी
0 Comments