मनरेगा के कार्यों में नाबालिक बच्चियों से पीसीसी सड़क का कार्य कराने का आरोप
देवसर जपं अंतर्गत ग्राम पंचायत साजापानी में मनरेगा के तहत पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में छोटे बच्चों से काम कराया जा रहा है। जहां श्रम विभाग के नियमों के विपरित है।
पीसीसी सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। यहां कार्यस्थल पर कोई साइन बोर्ड या कार्य का उल्लेख करने वाला बोर्ड नहीं लगाया गया है। कार्यस्थल में मजदूरों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं, छाया के लिए टेंट, प्राथमिक उपचार, ठंडा पानी की भी व्यवस्था नहीं है। गौरतलब है कि बालश्रम कानून के तहत नाबालिकों से ऐसे काम कराने पर दो साल की सजा और 50 हजार रुपए के जुर्माने का प्रावधान है। इस कड़े कानून के बाद भी जिले में ग्राम पंचायत साजापानी के सरपंच और सचिव नाबालिक बच्चों से काम करवा रहे हैं। इससे पहले भी ग्राम पंचायत निर्माण एजेंसी नाबालिको से पीसीसी सड़क पर मजदूरी करवाती रही है। अब देखना यह है कि ऐसे भ्रष्ट सरपंच और सचिव पर कार्रवाई होती है या नही
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments