दुधमनिया पंचायत के बसौर बस्ती में अब तक नही पहुंची बिजली, ग्रामीणों ने विधायक व कलेक्टर का कराया ध्यान आकृष्ट
जिले के तहसील सरई अंतर्गत दुधमनियां पंचायत के अंतर्गत बसोर मोहल्ला आता है। आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। आलम यह है कि बस्ती के लोग बिजली के लिए लगातार भागदौड़ कर रहे हैं, लेकिन दशको से कोरा आश्वासन के अलावा कुछ नही मिला है।
दरअसल बसोर मोहल्ला वार्ड 19 के निवासियों के लिए बिजली का अभाव किसी अभिशाप से कम नहीं। लगभग 100 उपभोक्ताओं वाले इस मोहल्ले में बिजली खम्भे की कमी ने बच्चों की पढ़ाई, खेती-किसानी और दैनिक जरूरतों को बुरी तरह प्रभावित किया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बिना बिजली के बच्चों को रात में पढ़ाई के लिए लैंप या मोमबत्ती का सहारा लेना पड़ता है, जो न केवल असुविधाजनक है, बल्कि उनकी आंखों और स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। इधर स्थानीय लोगों में नेताओं और जनप्रतिनिधियों के प्रति गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि चुनाव के समय सरपंच, सांसद और विधायक बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन जीतने के बाद कोई उनकी सुध लेने नहीं आता। निवासियों ने बताया कि कई बार बिजली की समस्या को लेकर स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिला। एक युवा निवासी रामनारायण बसोर काल्पनिक नाम ने गुस्से में कहा सरपंच-विधायक को सिर्फ वोट चाहिए। चुनाव जीतते ही सब भूल जाते हैं। हमने कितनी बार बिजली की मांग की, लेकिन जवाब में सिर्फ हो जाएगा सुनने को मिलता है। वही स्थानीय निवासियों ने इस ओर कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराते हुये उक्त मोहल्ले में विद्युतीकरण कराये जाने की मांग की है।
0 Comments