Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नगर निगम में बगैर ई-टेंडरिंग के कर दिए गए करोड़ों के भुगतान जांच में जुटे आयुक्त, दोषी पाए जाने पर अधिकारियों पर होगी कड़ी कार्यवाही

 नगर निगम में बगैर ई-टेंडरिंग के कर दिए गए करोड़ों के भुगतान जांच में जुटे आयुक्त, दोषी पाए जाने पर अधिकारियों पर होगी कड़ी कार्यवाही


सिंगरौली नगर निगम में करीब चार साल पूर्व वर्ष 2021 में जनवरी से मार्च महीने के बीच 1 करोड़ रूपये के अनियमित भुगतान का मामला उजागर हुआ है। सूत्र बताते हैं कि नगर पालिक निगम के अधिकारियों ने किसी समाचार पत्रों में टेंडर का सूचना प्रकाशन नहीं करया गया और न ही ई-टेंडरिंग कराया गया, बल्कि ऑफ लाईन के माध्यम से अपने चुनिन्दा संविदाकारों को कार्य सौप दिया और इसके बाद करोड़ों का भुगतान भी कर दिया गया। यहां बताते चले कि नगर निगम में 1 लाख रूपये से ऊपर के बाद ई-टेंडरिंग से ही कार्य कराये जा सकते हैं। म.प्र. नगर पालिक निगम वित्त एवं लेखा नियम 2018 से लागू है। जिनके अनुसार निगम क्षेत्र में कोई भी कार्य जिसकी लागत 1 लाख रूपये से अधिक है। उसके संबंध में ई-निविदा प्रणाली लागू की गई है। किन्तु आयुक्त को मिली शिकायत में 11 कार्य बिना निविदा के ऑफ लाईन टेंडर करते हुये करीब करोड़ों रूपये का भुगतान नियम विरूद्ध तरीके से किया गया है। फिलहाल नगर निगम में यह मामला इन दिनों काफी जोर पकड़ा हुआ है। आयुक्त के सख्तरूख के आगे कुछ अधिकारी-कर्मचारियों की मुश्किले बढ़ सकती हैं और उनकी धड़कने भी बढ़ी हुई हैं।

आयुक्त दया किशन शर्मा ने बताया कि  वर्ष 2021 जनवरी माह से लेकर मार्च महीने के बीच तत्कालीन सीएम के बैढ़न आगमन के आड़ में करीब 11 कार्यो को ऑफ लाईन के तहत कार्य दे दिया गया प्रारंभिक जांच से प्रतीत होता है कि इसमें वित्तीय अनियमितता की गई है। जांच पूर्ण होने के बाद आगे की कार्रवाई की जावेगी।

संवाददाता : आशीष सोनी 


Post a Comment

0 Comments