अतिक्रमण को लेकर पार्षद ने कलेक्टर से की मुलाकात
ननि के वार्ड 38 में सड़क पर अवैध अतिक्रमण, आयुक्त के आदेश के बाद भी नहीं हटा अतिक्रमण
नगर पालिका निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 38 के पार्षद अनिल बैस ने कलेक्टर से मुलाकात करते हुए कहा कि आम रास्ता में अतिक्रमण किया गया है। जिसे हटाया जाए। ताकि सड़क का निर्माण कार्य किया जा सके। इसके पूर्व जबकि पार्षद ने आयुक्त को पत्र देकर अवगत कराया था। जहां आयुक्त ने तीन दिवस के अंदर अतिक्रमण हटाने का वादा किया था। इसके बावजूद आज तक नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी अतिक्रमण हटाने में असफल साबित हो रहे हैं।
कलेक्टर को दिए पत्र में वार्ड क्रमांक 38 के पार्षद अनिल बैस कहां की वार्ड क्रमांक 37 गहिलगढ़ मुख्य मार्ग मो. हबीब अंसारी के घर से वार्ड क्रमांक 38 ढोटी तुलसी वार्ड में मो. शाहिद अंसारी के घर तक वार्डवासियों को आवागमन है। नपानि द्वारा वर्कऑर्डर जारी कर वर्ष 2023 में डब्ल्यूबीएम सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था और उक्त सड़क में सीवर पाइप, पानी पाइप, लाइन एवं गैस पाइपलाइन भी नगर निगम द्वारा डलवाई जा चुकी है। पार्षद में बताया कि वार्डवासी उक्त डब्ल्यूबीएम सड़क से आवागमन करते चले आ रहे थे। लेकिन दीपक कुमार शाह, सुनील कुमार शाह के द्वारा सरहंगतापूर्ण तरीके से बीते 8 अप्रैल को अपने मनमानी उक्त सड़क में बीचो-बीच दीवाल खड़ी करके आवागमन अवरुद्ध कर दिया गया है। जिससे वार्डवासियों का आवागमन बाधित हो गया है। उक्त समस्या के संबंध में पार्षद ने एक सप्ताह पूर्व आयुक्त को शिकायत पत्र देते हुए किए गए अतिक्रमण को हटाने की बात कही थी। जिस पर आयुक्त ने कहा था कि तीन दिवस के अंदर अतिक्रमण हटा दिया जाएगा, लेकिन आज तक रास्ता बहाल नही हो पाई है। जिसके चलते पार्षद ने वार्डवासियों को साथ में लेकर कलेक्टर से मुलाकात की है। जहां कलेक्टर ने आयुक्त को अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments