Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नाबालिक से बलात्कार करने वाले आरोपी को जयंत पुलिस ने किया गिरफ्तार

 नाबालिक से बलात्कार करने वाले आरोपी को जयंत पुलिस ने किया गिरफ्तार


सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निदेश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक पी०एस०परस्ते की सतत निगरानी में थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी जयंत सुधाकर सिंह परिहार द्वारा नाबालिग बच्ची से बलात्कार करने वाले आरोपी को जयंत पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की जयंत निवासी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसकी लड़की उम्र करीबन 14 वर्ष को लक्ष्मी मार्केट जयंत का बबलू साकेत 02 माह पूर्व बात करने के लिए मोबाइल दिया था, और मोबाइल से बातचीत कर अपने घर बुलाता था, और अपने घर में नाबालिक बच्ची के साथ गलत काम करता था, रिपोर्ट पर अपराध धारा 64,64 (2) (M), 65 (1), 87बीएनएस एवं 3.4 (2) 5/6 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना आरोपी की पता तलास की गई, जो आरोपी बब्बू उर्फ बबलू साकेत पिता शंकर साकेत उम्र- 31 वर्ष निवासी रजमिलान थाना मांडा हाल लक्ष्मी मार्केट जयंत थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली म०प्र० को आज दिनांक 03.04.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसे माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी जयंत उनि सुधाकर सिंह परिहार, सउनि श्यामबिहारी द्विवेदी, राजवर्धन सिंह, प्र०आर० सुनील मिश्रा, बीरेन्द्र पटेल, कुनाल सिंह, सतीश मिश्रा एवं आर0 प्रकाश सिंह एवं सै० कुन्जबिहारी सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments