Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जिला स्तरीय जांच टीम ने राईस मिलों का किया औचक निरीक्षण कलेक्टर के निर्देश पर मिलों की जांच करने पहुंची टीम

 जिला स्तरीय जांच टीम ने राईस मिलों का किया औचक निरीक्षण कलेक्टर के निर्देश पर मिलों की जांच करने पहुंची टीम


कलेक्टर के निर्देश पर जिला स्तरीय जांच समिति के दल ने आज राईस मिलों का औचक निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान जांच टीम ने धान के परिवहन, जमा एवं धान की कमी की मात्रा सहित अन्य बिन्दुओं को जांच परख किया है।

गौरतलब हो कि धान उपार्जन एवं परिवहन में जिले में भी अनियमितता की गई थी।  जहां आधा दर्जन से अधिक खरीदी केन्द्रों पर अनियमितता पाई गई थी, जिनपर लाखों रूपये की रिकवरी थोपी गई। खरीदी शुरू होने के करीब 25 दिन बाद धान का परिवहन शुरू हुआ था। वही उक्त मामला ईओडब्ल्यू तक पहुंच गया। जहां इन दिनों सेवा सहकारी समितियों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। इधर कलेक्टर के निर्देश पर आज जिला स्तरीय जांच टीम नव दुर्गा राईस मिल चौरा, किसान राईस मिल छतौली, देवांश पाठक कॉन्ट्रक्शन राईस मिल पहुंच निर्धारित तय किये गये बिन्दुओं के आधार पर जांच परख किया गया। जांच टीम में प्रभारी उपायुक्त पीके मिश्रा, सीसीबी शाखा बैढ़न ब्रांच मैनेजर एवं गुंजारीलाल तिवारी समेत नॉन एवं अन्य अधिकारी साथ में थे। इस दौरान बताया गया कि मौके पर कोई गड़बड़ी नही मिली है। चूॅकि धान का समितियों से उठाव शुरू हो गया था। राईस मिलर के संचालकों से दस्तावेज की जांच परख की गई और यह निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा।

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments