Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ननि सड़क में हुआ अवैध बाउंड्री निर्माण आयुक्त आदेश के बाद भी नहीं हटा अतिक्रमण रह वासी परेशान पार्षद कलेक्टर से किए शिकायत

 ननि सड़क में हुआ अवैध बाउंड्री निर्माण आयुक्त आदेश के बाद भी नहीं हटा अतिक्रमण रह वासी परेशान पार्षद कलेक्टर से किए शिकायत


सिंगरौली- नगर पालिका निगम सिंगरौली वार्ड क्रमांक 38 में दबंगों ने बीच सड़क पर बाउंड्री खड़ी कर सैकड़ो घर से ज्यादा लोगों का यातायात बाधित कर दिये हैं रह वासियों के समस्या को देखते हुए वार्ड पार्षद अनिल बैस ने बकायदे लिखित पत्र के साथ कलेक्टर से मुलाकात कर कहा कि नगर पालिका निगम द्वारा निर्मित आम रास्ता में अतिक्रमण किया गया है जिसे हटाने की त्वरित कार्यवाही की जाए ताकि आम रास्ता खुलने के साथ सड़क का निर्माण कार्य किया जा सके, जिला कलेक्टर से मुलाकात करने से पहले पार्षद द्वारा आयुक्त को भी पत्र देकर अवगत कराया था, जिस दौरान आयुक्त ने तीन दिवस के अंदर अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया गया था, किन्तु आज दिनांक तक जिम्मेदार अधिकारी अतिक्रमण नहीं हटा पाए।

पूरा मामला यह है वार्ड क्रमांक 38 के पार्षद अनिल बैस वार्ड क्रमांक 37 जानकारी देते हुए बताएं कि गहिलगढ़ मुख्य मार्ग मोहम्मद हबीब अंसारी के घर से वार्ड क्रमांक 38 ढोटी तुलसी वार्ड में मोहम्मद शाहिद अंसारी के घर तक वार्ड वासियों को आवागमन है नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा वर्क आर्डर जारी कर वर्ष 2023 में डब्लूबीएम सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था और उक्त सड़क में सीवर पाइप, पानी पाइप लाइन एवं गैस पाइपलाइन भी नगर निगम द्वारा डलवाई जा चुकी है। पार्षद ने बताया कि वार्ड वासी उक्त डब्लूबीएम सड़क से आवागमन कर रहे थे लेकिन दबंग भू माफिया के इशारे पर दीपक कुमार शाह, सुनील कुमार शाह के द्वारा सरहंगता पूर्ण तरीके से बीते 8 अप्रैल 2025 को मनमानी करते हुए उक्त सड़क के बीचो-बीच दीवाल खड़ी करके आवागमन अवरुद्ध कर दिये हैं। 

वहीं सरहंगता के चलते वार्ड वासियों का आवागमन बाधित हो गया है, पार्षद अनिल बैस ने बताया उक्त समस्या के संबंध में एक हफ्ते पूर्व आयुक्त को शिकायत पत्र दिया गया था जिनके द्वारा तीन दिवस के अंदर अतिक्रमण को हटाने की बात कही गई थी, लेकिन आज दिनांक तक रास्ता बहाल नहीं हो पाई जिसके चलते पार्षद ने वार्ड वासियों को साथ में लेकर कलेक्टर से मुलाकात की है जहां कलेक्टर ने आयुक्त को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं, अब देखने वाली बात यह होगी कि सैकड़ो घर के रह वासियों की समस्या का समाधान होता है या ऐसे ही परेशान रहेंगे।


संवाददाता : आशीष सोनी 


Post a Comment

0 Comments