जन अभियान परिषद के तत्वावधान में जल संरक्षण को लेकर दीवार लेखन कार्य एवं स्थानीय नाले में बोरी बंधान कार्य तथा साफ सफाई कार्य संपन्न हुआ
सिवनी/ प्रदेश शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर संस्कृति जैन एवं जिला पंचायत सीईओ नवजीवन विजय के निर्देशन जिला समन्वयक मप्र जन अभियान परिषद सिवनी सौरभ शुक्ला के मार्गदर्शन में जन अभियान परिषद इकाई विकासखंड केवलारी में
जल_गंगा_संवर्धन_अभियान_MP अंतर्गत ग्राम पंचायत मैरा के ग्राम कंडीपार में जल संरक्षण को लेकर दीवार लेखन कार्य एवं स्थानीय नाले में बोरी बंधान कार्य तथा साफ सफाई की गई। इसी कड़ी में खैर माई मंदिर के पास हैंड पंप के आसपास साफ सफाई कर सभी जनों द्वारा जल के संरक्षण की शपथ ली गई।
इस अभियान में सौरभ शुक्ला जिला समन्वय, नवांकुर संस्था न्यू प्रगति शील समिति से उपाध्यक्ष राजिक मंसूरी, आसाराम सिहोसे कलावती ठाकुर मेंटर्स एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कंडीपार के अध्यक्ष जीवनलाल धुर्वे एवं सचिन मेर सिंग परते एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।
संवाददाता - देवेन्द्र ठाकुर
0 Comments