Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ब्रेकिंग न्यूज़ का हुआ असर अतिक्रमण हटाने गया राजस्व अमला लिया लगभग सही निर्णय

 ब्रेकिंग न्यूज़ का हुआ असर अतिक्रमण हटाने गया राजस्व अमला लिया लगभग सही निर्णय


 मध्य प्रदेश सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुकहर से है जहां आज दिनांक को सुकहर में राजस्व अमला भूमिहीन पत्रकार पिता के घर अतिक्रमण हटाने पहूचां था।

प्राप्त जानकारी अनुसार बताया गया कि राजस्व ग्राम सुकहर आराजी क्रमांक 363 में शिकायतकर्ता सुशील कुमार कोल व अशोक सिंह बरगाही द्वारा बार-बार सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर शिकायत दर्ज कराया जा रहा था कि, राधेश्याम भारती पिता राम सिया भारती द्वारा बसंती देवी कोल के कब्जे में घर बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया है। 

लेकिन मौके जांच के बाद सच्चाई कुछ और ही निकली जिसमें बताया गया कि, शिकायतकर्ता सुशील कोल माता बसंती  कोल स्वयं मध्य प्रदेश शासन के भूमि आराजी नंबर 363 को अपने कब्जे की भूमि बताते हुए, राम सिया भारती के द्वार पर ईट रख बाउंड्री बाल बना अतिक्रमण किया गया था, जिसको राजस्व अमला मौके पर पहुंच बाउंड्री बाल को हटवा रखी हुई ईट को ग्राम पंचायत के हवाले किया।

वहीं मौजूद राजस्व अधिकारियों द्वारा बताया गया कि अनावेदक एस सी समाज का व्यक्ति है जो कुछ और असामाजिक तत्व के लोगों के मन में खटक रहा है जिस कारणवश कुछ और असामाजिक लोगों द्वारा बार-बार अनावश्यक शिकायत करके राजस्व अधिकारियों एवं अनावेदक को परेशान किया जा रहा था।

संवाददाता - आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments