Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पुरानी पेंशन बहाल कराने शिक्षकों ने सौपा ज्ञापन

 पुरानी पेंशन बहाल कराने शिक्षकों ने सौपा ज्ञापन


 पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जिले के शिक्षकों ने राष्ट्रीय आंदोलन भारत के आहृवान पर शिक्षक व कर्मचारी-अधिकारियों ने आज प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम चार सूत्रीय मांग पत्रों का ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि डिप्टी कलेक्टर संजीव कुमार को सौपा है।

ज्ञापन में उल्लेख किया है कि म.प्र. में समस्त नेशनल पेंशन स्कीम धारी एनपीएस शिक्षक, कर्मचारी-अधिकारी को पुरानी पेंशन बहाल की जाए और विशेष तौर पर नवीन शैक्षणिक संवर्ग अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा में वरिष्ठता मान्य कर पेंशन, ग्रेच्युटी और अवकाश नगदीकरण आदि में भी इसका लाभ दिया जाए। नेशनल पेंशन स्कीम शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी के सेवानिवृत्त उपरांत सामाजिक सुरक्षा और सम्मानजनक जीवन यापन के अनुकूल अभी तक सिद्ध नही हुई है। अत: इसे अविलंब बंद किए जाने का कष्ट करे। प्रस्तावित यूनिफाइड पेंशन स्कीम यूपीएस से सम्बंधित जो नोटिफिकेशन केन्द्र शासन द्वारा प्रसारित किया गया है। इसके अलावा अन्य मांगे शामिल हैं।  इस दौरान मनीषा द्विवेदी, प्रतिभा चन्द्राकर, शैलेन्द्र द्विवेदी, केके द्विवेदी, चन्द्रिका प्रसाद बैस, रजनीश तिवारी, श्रवण चतुर्वेद, पदमाकर मिश्रा, अमरेश चन्द्र पाठक, विजय कुमार शाह, अरूण कुमार समेत भारी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments