Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

फुटपाथ पर कोई पैदल भी नही चला फिर भी पूरी तरह से हो गया ध्वस्त

 फुटपाथ पर कोई पैदल भी नही चला फिर भी पूरी तरह से हो गया ध्वस्त


 एनटीपीसी विंध्याचल के द्वारा पिछले करीब डेढ़ साल पूर्व मटवई के पास लाखों रूपये की लागत से  पानी के रिसाव को रोकने के लिए फुटपाथ  बनाया गया था, लेकिन गुणवत्ता विहीन फुटपाथ बिना किसी के चले ही पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।  चर्चा है कि इस बात पर कोई पैदल भी नही चला है। बाईक, स्कूटी व साईकिल चलने की तो दूर की बात है।

दरअसल एनटीपीसी विंयाचल के द्वारा मटवई गेट के पहले आरटीओ उप चेकपोस्ट के पास दलदल जमीन से हमेशा पानी का रिसाव होकर सड़क पर बैढ़न-विंध्यनगर के मुख्य मार्ग पर हो रहा था। यह समस्या कई वर्षो से निर्मित है। पानी के रिसाव को रोकने के लिए कई एनटीपीसी विंध्याचल के द्वारा कई बार प्रयास भी किये गये। लेकिन वह असफल रहा। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व एनटीपीसी विंध्यनगर के द्वारा उक्त मार्ग में पानी के रिसाव को रोकने के लिए फुटपाथ बनाया गया। ताकि पानी सड़क पर न आ पाये। ताज्जुब इस बता का है कि उक्त फुटपाथ पर छोटे वाहन स्कूटी, बाईक व साइकिल चलने की बात तो दूर कोई पैदल भी नही चला। फिर भी फुटपाथ पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। आरोप लगाया जा रहा है कि पूरे फुटपाथ को पीसीसी कंक्रीट कराना चाहिये था। परंतु फुटपाथ पर ईट से ही काम करा लिया गया और फुटपाथ के अन्दर मिट्टी भरने से बारिश के दिनों में मिट्टी का मलवा बह गया। ऐसा स्थल देखने पर प्रतीत हो रहा है। वही आम आदमी पार्टी के नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश सोनी का आरोप है कि उक्त कार्य कमीशनखोरी के भेट चढ़ गया। जिसके चलते फुटपाथ का यह हर्ष्र हुआ है। उन्होंने इसकी उच्च स्तरीय जांच कराये जाने की मांग कलेक्टर से की है।

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments