जिला उपार्जन समिति की बैठक लेकर जिले मे जारी गेहू उपार्जन प्रगति की समीक्षा
सिवनी - कलेक्टर संस्कृति जैन ने बुधवार 02 अप्रैल को जिला उपार्जन समिति की बैठक लेकर जिले मे जारी गेहू उपार्जन प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जिले में स्थापित 78 उपार्जन केन्द्रों में पंजीकृत 41 हजार 350 किसानों से संभावित उपार्जन पर अधिकारियों से चर्चा कर उक्तानुसार व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने स्लॉट बुकिंग उपरांत ही किसानों से उपार्जन के लिए सभी केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित करने के लिए कहा है। कलेक्टर जैन ने जिले के सभी उपार्जन केन्द्र प्रात: 7:30 बजे खोले जाने तथा 08 बजे तक तुलाई प्रारंभ करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने सभी उपार्जन केन्द्रों के उपखंड स्तरीय समिति सदस्यों द्वारा सतत निरीक्षण के लिए भी निर्देशित किया है। उन्होंने गोदामों एवं उपार्जन केन्द्रों में सी सी टी वी स्थापित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। कलेक्टर जैन ने उपार्जन अवधि में आकस्मिक बारिश से सुरक्षा के लिए सभी जरूरी इंतेजाम उपार्जन केन्द्रों में रखने के लिए निर्देशित किया है।
संवाददाता - देवेन्द्र ठाकुर
0 Comments