Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शीतल पेयजल की समस्या से जूझ रहा सरई महाविद्यालय

 शीतल पेयजल की समस्या से जूझ रहा सरई महाविद्यालय


अप्रैल में मई महीने वाले गर्मी महसूस  हो रही है। गर्मी की वजह से पीने के लिए ठण्डे पानी की मांग बढ़ गई है। कॉलेजों में भी विद्यार्थियों की भीड़ में भी बढ़ोत्तरी होने लगी है, लेकिन महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए लगी वाटर कूलर मशीन कई महीनों से खराब पड़ी है। लेकिन इस ओर कॉलेज प्रशासन का कोई ध्यान नही जा रहा है।

गौरतलब है कि सरई महाविद्यालय में सैकड़ो छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं। इनकी सुविधा के लिए परिसर में वाटर कूलर मशीन की व्यवस्था की गई है। ताकि छात्र-छात्राओं को पीने के लिए ठण्डे पानी की सुविधा मिल सके। लेकिन कई महीनों से पेयजल मशीन खराब पड़ी है। लिहाजा छात्र-छात्राओं सहित महाविद्यालय में आने वालों को शीतल पेयजल नही मिल पा रहा। सभी परेशान हैं। बताया जा रहा है कि वाटर कूलर जब लगवाया गया था, कुछ दिन तो वह ठीक चला, लेकिन चन्द दिनों में ही रख-रखाव के अभाव में ठप्प हो गया। इतने दिन बितने के बाद अभी तक जिम्मेदारों ने ठीक कराने की जहमत नही उठाई। छात्राओं को शीतल पेयजल के लिए बाहर जाना पड़ता है। छात्रों ने वाटर कूलर खराब होने की शिकायत  प्राचार्य से की। लेकिन अभी तक वाटर कूलर ठीक नही हुआ। छात्रों ने इस ओर जिला कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नया वाटर कूलर लगवाने की मांग की है।

संवाददाता- आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments